- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जान से मारने की धमकी देकर पिता चार...
जान से मारने की धमकी देकर पिता चार साल से लूटता रहा आबरू
डिजिटल डेस्क कटनी । पिता-पुत्री के पवित्र रिस्ते को तार तार करते हुए कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही बेटी की आबरू लूटने का मामला प्रकाश में आया है। सब्र का बांध टूटने पर युवती ने अपनी मां को साथ लेकर थाने में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने पिता द्वारा उसकी अस्मत लूटने की शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह कक्षा बारहवीं की छात्रा है। जब वह कक्षा नवमीं में पढ़ती थी तब उसके पिता ने सोते समय उसके साथ दुष्कर्म किया था और किसी से भी बताने पर मां और बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय युवती नाबालिग थी। पीडि़ता के अनुसार लगातार चार साल तक उसके पिता ने कई बार धमकी देकर दुराचार किया। 8 मई की रात कलयुगी पिता ने अपनी बेटी की अस्मत लूटी। इसके बाद 16 मई को एक बार फिर उसने घिनौना कृत्य किया। आखिरकार युवती की सहन शक्ति जवाब दे गई और उसने सारी हकीकत अपनी मां को बताई। इसके बाद मां-बेटी बड़वारा थाने पहुंची जहां पीडि़ता ने आपबीती पुलिस को बताया। थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि मेडिकल परीक्षण कराने उपरांत पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 376 (2), 506, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दिया है।
Created On :   19 May 2020 3:37 PM IST