ऑडियो-विजुअल माध्यम से गांधी जी के विचारों-मूल्यों का देश-विदेश में किया जाएगा प्रचार-प्रसार
-ऑडियो-विजुअल माध्यम से गांधी जी के विचारों-मूल्यों का देश-विदेश में किया जाएगा प्रचार-प्रसार
-पिछले साल के बजट में हुई थी घोषणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने वर्धा के सेवाग्राम विकास प्रारूप अंतर्गत ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी-एक अनुभूति’ परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपए देने की मंजूरी दी है। नियोजन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इस परियोजना के लिए बजट में 12 करोड़ 40 लाख 85 हजार रुपए का प्रावधान किया गया था। महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने 2021-22 के बजट में इस परियोजना की घोषणा की थी। सेवाग्राम विकास प्रारूप अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक अनुभूति विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और मूल्यों का ऑडियो-विजुअल के माध्यम से प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार करने और उनके जीवन के घटनाक्रमों को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
Created On :   30 March 2023 7:55 PM IST