- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मास्क मिला तो कोरोना का डर भी दूर...
मास्क मिला तो कोरोना का डर भी दूर हो गया, खुश हुए बस्तीवासी - निगम के 5 जोनों में हुआ मास्कों का वितरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम द्वारा बस्तियों में मास्क का नि:शुल्क रूप से वितरण कराया जा रहा है। गुरुवार को निगम की टीम जब गढ़ा के कुम्हार मोहल्ला में मास्क बाँटने पहुँची तो वहाँ के लोगों ने कहा कि उन्हें कोरोना से डर लगने लगा था लेकिन अब आपने मास्क दे दिया है तो यह डर भी दूर हो गया। लोगों ने कहा कि वे अब बिना मास्क लगाए कहीं नहीं जाएँगे। मप्र शासन के निर्देश पर संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक महेशचंद्र चौधरी व निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संभाग स्तर पर टीमें गठित की गई हैं जिनके द्वारा नियमित रूप से जनभागीदारी से प्राप्त हुए मास्क का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर गढ़ा सब्जी मंडी, कुम्हार मोहल्ला, बिजौरी मोहल्ला, गौतम जी की मढिय़ा, एकता चौक भोला नगर बस्ती, नट बस्ती एवं अन्य मलिन बस्तियों में 1000 मास्कों का वितरण किया गया।
आईएमए ने प्रदान किए मास्क
निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह को स्मार्ट सिटी कार्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और यूनियन बैंक के पदाधिकारियों ने हजारों की संख्या में मास्क भेंट किये। इस अवसर पर अपर आयुक्त वित्त एवं अभियान के समन्वय अधिकारी रोहित सिंह कौशल, कार्यपालन यंत्री कमलेष श्रीवास्तव, मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. अमरेन्द्र पांडेय, बैंक से प्रमोद ठाकुर, प्रभात रंजन, आदि उपस्थित रहे।
Created On :   7 Aug 2020 7:17 PM IST