रादुविवि के प्रोफेसर के मकान में लगी आग, 3 कमरों की सामग्री हो गई खाक

Fire in Raduvivis professors house, 3-room contents destroyed
रादुविवि के प्रोफेसर के मकान में लगी आग, 3 कमरों की सामग्री हो गई खाक
रादुविवि के प्रोफेसर के मकान में लगी आग, 3 कमरों की सामग्री हो गई खाक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग प्रमुख के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित मकान में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग भड़क उठी। परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने 3 कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। घर में उस समय पुताई का कार्य चल रहा था। पुताई करने वाले और घर के सदस्यों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती ही गई, तब जाकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया और दमकल के दो वाहनों ने आग को काबू किया। इस घटना से करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। साथ ही काफी मात्रा में दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में करीब 1 : 30 बजे प्रो. धीरेन्द्र पाठक ने सूचना दी कि उनके मकान में आग लग गई है। चूँकि आग घर  में ही थी इसलिए तत्काल ही दमकल के दो वाहन मौके के लिए रवाना किए गए। मौके पर पहुँचते ही आग को बुझाना शुरू किया गया और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद आग को बुझा दिया गया। घटना में मकान के तीन कमरों की सामग्री पूरी तरह जल गई जबकि हॉल तक आग नहीं पहुँच पाई। गृहस्थी की सामग्री को काफी नुकसान हुआ और दीवारें तक झुलसी नजर आने लगी हैं। बताया जाता है कि मकान में पुताई का कार्य चल रहा था और अचानक ही शॉर्ट सर्किट से एक कमरे में आग लग गई। 
डेयरी फार्म की झाडिय़ों में लगी आग 
 आर्मी के बिलहरी स्थित डेयरी फार्म की फेंसिंग में लगी झाडिय़ों में दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई थी। सूचना मिलने पर दमकल के वाहन ने आग को नियंत्रित किया। 
 


 

Created On :   31 Oct 2020 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story