अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

Five killed due to lightning in Anuppur
अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिले में गुरुवार को अचानक बदले मौसम के बाद तीन अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। तीनों घटनाएं फुनगा चौकी के अंतर्गत हुईं।  ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम बड़ी मौहरी में जगन्नाथ सिंह के खलिहान में तीन लोग काम कर रहे थे। इसी बीच बिजली गिरने से श्यामबती (19) पति मोतीलाल उर्फ नत्थू सिंह गोड़, कृष्णपाल सिंह (10)  पिता जगन्नाथ सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पलता (21) पिता राजकुमार पनिका गंभीर रूप से झुलस गई। अस्पताल ले  जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।  इधर, ग्राम पंचायत कदमटोला के टेढक़ी टोला निवासी प्रमिला महरा (40) पति बाबूराम महरा की भी आकाशीय बिजली से मौत हो गई। वह बाड़ी में आम बीन रही थी, इसी दौरान बिजली गिरी और महिला उसकी चपेट में आ गई। तीसरी घटना ग्राम बड़ी मौहरी में हुई। यहां बेंचू सिंह गोड़ के खेत में खाद डाल रहे ग्राम राजबांध केशवाही निवासी  मजदूर धनपत पिता मंधारी पाव की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 

Created On :   12 Jun 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story