जबलपुर में तीन आरपीएसएफ कांस्टेबल सहित पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए

Five new corona including three RPSF constables were found infected in Jabalpur
जबलपुर में तीन आरपीएसएफ कांस्टेबल सहित पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए
जबलपुर में तीन आरपीएसएफ कांस्टेबल सहित पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार की शाम तक मिली 225 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में पाँच व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में तीन आरपीएसएफ के कांस्टेबल तथा रविन्द्र नगर आधारताल में पूर्व में संक्रमित पाये गये 73 बर्षीय बुजुर्ग की बहू और नातिन शामिल हैं । जिले में अब कोरोना प्रकरणों की संख्या 226 हो गई है।

कुंडम के पांच श्रमिक और पॉजिटिव मिले कोरोना संक्रमण का दायरा शहरी क्षेत्र से होता हुआ अब जिले के ग्रामीण क्षेत्र तक बढ़ गया है। कुंडम क्षेत्र में बाहर से आए यहाँ के निवासी श्रमिकों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को यहाँ बाहर से आए पाँच लोग पॉजिटिव मिले हैं, जोकि यहाँ के ज्ञानोदय भवन में क्वारेंटीन किए गए थे। इनको मिलाकार कुंडम में मिले संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। नए पॉजिटिवों में कुंडम तहसील के चौरईकलां, पड़रिया, सांघी, जैतपुर तथा भैंसवाही गाँव के रहने वाले 21 से 26 वर्ष के बीच की उम्र के युवक हैं। ये प्रवासी श्रमिक 14-15 मई को दूसरे राज्यों से यहाँ पहुँचे थे जिन्हें हरदुली हॉस्टल तथा ज्ञानोदय विद्यालय रांझी में क्वारेंटीन में रखा गया था। जिले में अब कोरोना प्रकरणों की संख्या 226 हो गई है।

Created On :   28 May 2020 2:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story