खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लिया विभिन्न प्रतिष्ठानो से खाद्य पदार्थो का सेम्पल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लिया विभिन्न प्रतिष्ठानो से खाद्य पदार्थो का सेम्पल

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो का सेम्पल लेकर जांच हेतु भोपाल भेजा है। अब वहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट आधार पर अन्य कार्यवाही बाद में की जायेगी । जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को उक्त कार्यवाही के दौरान बड़वानी के गोकुल डेयरी से दूध के पेड़े का नमूना, जम्बू स्वीट्स बड़वानी से केसर पेड़े का नमूना, आर्शीवाद होटल बड़वानी से मावा का नमूना, राजा स्वीट्स बड़वानी से मलाई बर्फी का नमूना, जय बरंजग किराना स्टोर्स बड़वानी से सोयाबीन तेल का नमूना, होटल साई सुन्दरम चाचरिया से मावा बर्फी का नमूना, नक्ष कोल्ड्रिंग चाचरिया से मिल्क केक का नमूना तथा शिव किराना धनोरा से घी का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया है। श्री अवास्या ने बताया कि जिले के विभिन्न शहरों, कस्बों में यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी। इस दौरान दल के सदस्यों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूनों को लेकर जांच हेतु भेजा जायेगा । अगर जांच में कोई नमूना अमानक स्तर का पाया जाता है तो संबंधित निर्माता, दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।

Created On :   10 Nov 2020 9:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story