- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शाजापुर
- /
- खण्डन - उचित मूल्य की दुकानों को...
खण्डन - उचित मूल्य की दुकानों को मानक गुणवत्ता औसत अच्छी किस्म का गेहूं प्रदाय किया जा रहा है विगत दिनों समाचार पत्रो एवं इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल पर प्रसारित समाचार असत्य है
डिजिटल डेस्क, शाजापुर। विगत 06 सितम्बर 2020 को कुछ समाचार पत्रो एवं इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल पर एक समाचार प्रकाशित एवं प्रसारित हुआ था कि "गरीबो की थाली तक मिलावट कर पहुंचाया जा रहा है सड़ा गेहूं"। कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा तत्काल अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एमके भतकारिया, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एमएस खत्री एवं आरके काम्बले, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री केएल परमार, शाखा प्रबंधक वेयर हाउस कार्पोरेशन श्री अविनाश व्यास का दल बनाकर जांच के लिए भेजा गया था। दल द्वारा भदौनी भागीरथ वेयर हाउस गोदाम नम्बर 23 शाजापुर में संग्रहित वर्ष 2019-2020 के गेहूं की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान गोदाम मालिक श्री रामेश्वर चौधरी भी उपस्थित थे। जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि गोदाम में संग्रहित गेहूं जिसे पीडीएस की उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाया गया एवं पहुंचाया जाने वाला है मानक गुणवत्ता औसत अच्छी किस्म (एफएक्यू) का है। उक्त जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन ने बताया कि इस गोदाम विगत दिनों 17 उचित मूल्य की दुकानों के लिए गेहूं भेजा गया है, इन दुकानों से भी गेहूं की गुणवत्ता की रिर्पोट प्राप्त की जा रही है। अत: विगत दिनों समाचार पत्रो एवं इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल पर प्रसारित समाचार असत्य है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा परिवहनकर्ता के रूप में द्वार प्रदाय योजना के अंतर्गत मेसर्स अरिहंत रोड लाईन्स शाजापुर सेक्टर स्कीकृत किया गया है, जबकि वास्तविक रूप् से इस सेक्टर में अधिकृत प्रतिनिधि श्री जुबेर पठान द्वारा परिवहन किया जा रहा है। इनके द्वारा ही मीडिया को बुलाकर मिथ्या एवं झूठी जानकारी दी गई कि अधिकारियों द्वारा निम्न गुणवत्ता के गेहूं के परिवहन के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।
Created On :   10 Sept 2020 3:57 PM IST