- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fraud by making fake facebook account of satna collector satendra Singh
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक पर सतना कलेक्टर की फेक आईडी बनाकर ठगी!

डिजिटल डेस्क, सतना। फेसबुक पर कलेक्टर डॉ.सतेन्द्र सिंह की फेक आईडी बना कर उनके एक मित्र से 20 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इसी बीच यहां के लीड बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक की उस ब्रांच को खोज निकाला है, जिस खाते में ठगी की रकम जमा कराई गई थी। ये बैंक एकांउट झारखंड स्थित सिंहभूमि (जमशेदपुर) निवासी पुष्पाकर आर्या के नाम पर है। खाते में महज 142 रुपए शेष हैं। इस मामले में सिविल लाइन थाने में आईटी एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जमशेदपुर भेजी गई पुलिस पार्टी
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक पार्टी बुधवार की रात को ही झारखंड के जमशेदपुर के लिए रवाना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर अभी भी एक्टिव एकाउंट को डिएक्टीवेट कराने के लिए फेसबुक के हेड क्वार्टर को भी मेल किया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
बुधवार को सुबह 6 बजे के करीब कलेक्टर डॉ.सिंह के पास उनके ग्वालियर के एक अधिवक्ता मित्र जीतेन्द्र कुशवाहा का फोन आया कि उनके खाते में ट्रांसफर की गई 20 हजार रुपए की राशि कन्फर्म हो गई है या नहीं? अगर, जरुरत हो तो वो और पैसा ट्रांसफर कर दें। एकाउंट और एमाउंट की बात सुनकर कलेक्टर हैरत में रह गए। पल भर के लिए उनकी समझ में कुछ नहीं आया। उनके मित्र ने जब फोन पर ही सारी बात बताई तो ये तय हो गया कि कोई जालसाज फेसबुक पर उनकी फेक आईडी बनाकर ठगी कर रहा है। कलेक्टर डॉ.सिंह ने फौरन अपनी फेस बुक पर इस आशय का मैसेज पोस्ट कर मित्रों से आग्रह किया कि कोई भी ठग के झांसे में नहीं आए। कलेक्टर के नाम पर ठगी की खबर मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी को जांच सौंपी और साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया। उधर लीड बैंक के मैनेजर पीसी वर्मा और इलाहाबाद की उमरी ब्रांच के मैनेजर योगेन्द्र सिंह को पीएनबी बैंक के उस खातेदार की तलाश का जिम्मा सौंपा गया, जिस खाते पर ठगी की 20 हजार रुपए की राशि जमा कराई गई थी। पड़ताल में ये तथ्य सामने आया कि झारखंड के जमशेदपुर शहर के सिंहभूमि निवासी पुष्पाकर आर्या पिता स्व.मोहन आर्या के नाम पर पीएनबी बैंक में संचालित खाता नंबर-02250001003949 में ठगी की रकम जमा कराई गई थी। लेकिन खाते में सिर्फ 142 रुपए का ही बैलेंस मिला। इसी प्रकार पुष्पाकर के नाम पर इंडियन बैंक में पाए गए एक अन्य खाते ( नंबर-6551717131) में जीरो बैलेंस था। यहां के एससी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर के एसएसपी से मदद का आग्रह किया है। फिलहाल ठगी की एक ही शिकायत सामने आई है।
मैसेंजर में मजबूरी का रोना
फेसबुक पर कलेक्टर की फेक आईडी बनाने के साथ ही ठग मैसेंजर पर सक्रिय हो गया। उसने मैसेंजर पर कलेक्टर डॉ. सिंह के छद्म मैसेज पोस्ट करने शुरु किए। मसलन- हैलो,फ्रेंड। बहुत मजबूरी है। मदद की जरुरत है। 20 हजार की मनी हेल्प चाहिए। कलेक्टर के ग्वालियर निवासी मित्र इस ठग के झांसे में आ गए और उन्होंने ठग के बताए एकाउंट नंबर पर 02250001003949 पर 20 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी। बुधवार को उन्होंने जब राशि प्राप्ति के लिए कन्फर्म किया तो पता चला कि वो तो ठगे जा चुके हैं। बैंक आफीसर की पड़ताल में आरोपी पुष्पाकर आर्या का पेन कार्ड नंबर बीवाईपीए 4756 के और आधार कार्ड नंबर-853667031077 ट्रेस हुआ है। आरोपी ठग ने जिस खाते में 20 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कराई थी उस खाते में सिर्फ 142 रुपए बचे हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस खाते में ड्यूज इतने बकाया थे कि पूरी रकम बैंक के पक्ष में ही चली गई। दूसरा खाता भी जीरो बैलेंस पर है।
क्लोजिंग बेल: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 16300 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (27 मई 2022, शुक्रवार) तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 632 अंक यानी कि 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 182.83 अंक यानी कि 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16352.45 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 518.40 अंकों की बढ़त के साथ 35613.30 पर सत्र की समाप्ति दी। आयल गैस तथा मेटल में अतिरिक्त सभी क्षेत्र विशेष में तेजी रही, मिड कैप एवं स्माल कैप सूचकांक 1 प्रतिशत बढ़े। निफ्टी के शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ,टेक महिंद्रा, विप्रो, हीरो मोटर में सर्वाधिक तेजी रही जबकि ओएनजीसी ,एनटीपीसी, भारतीटेली, पावरग्रिड, टाटास्टील सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने दैनिक आधार के चार्ट पर हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न की पुष्टि की है जो तेजी के रुख के बने रहने का संकेत देता है। निफ्टी एसेंडिंग ट्राइंगल फॉर्मेशन में ट्रेडिंग कर रहा है, इसके ऊपरी बैंड को पार करने पर और भी तेजी देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी 15750-16410 के रेंज में भी घूम रहा है, अभी रेसिस्टेंट के निकट है, इसको पार करने पर नई खरीदारी आ सकती है।
निफ्टी ने 21 ऑवरली मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है, ये भी तेजी का संकेत है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र से एक वापसी की है, जो बजार में तेजी दर्शाता है।निफ्टी का शक्तिशाली सपोर्ट 15900 पर है, तेजी की स्थिति में 16410 पर निकट अवधि में अवरोध है।
बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 तथा अवरोध 36000 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 442 अंक की बढ़त के साथ 54,695 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138 अंक यानी कि 0.86 फीसदी उछाल के साथ 16,308 के स्तर पर खुला।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ - कलेक्टर ने आवंटित की भूमि
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क हादसे में 4 कार सवारों की मृत्यु, मृतकों में 3 महिलाएं सतना की
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना जिले के 120 गांवों में पेट्रोलियम की तलाश शुरु, खटखरी से रनेही के बीच अच्छे संकेत
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में जुड़वा मासूमों की हत्या के आरोपी ने जेल में फांसी लगाई
दैनिक भास्कर हिंदी: गरीबों के लिए सतना से भेजा गया एक ट्रक घटिया गेहूं, अनूपपुर SWC के अफसरों ने वापस किया