लंबित मामलों की समीक्षा में जुट जाएँ सभी एएसपी - 15 दिन में खत्म करें पेंडेंसी, वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी ने दिए निर्देश

Get all the ASPs pending in the review of pending cases - finish pendency in 15 days, IG instructed
लंबित मामलों की समीक्षा में जुट जाएँ सभी एएसपी - 15 दिन में खत्म करें पेंडेंसी, वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी ने दिए निर्देश
लंबित मामलों की समीक्षा में जुट जाएँ सभी एएसपी - 15 दिन में खत्म करें पेंडेंसी, वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । वर्ष के अंतिम दिन एसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने सालों से लंबित पड़े मामलों को लेकर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान आईजी की नजर पाँच से छह साल पुराने मामलों से जुड़ी फाइलों पर पड़ी, जिनका निबटारा अभी तक नहीं हो सका है, उन्होंने इसका कारण जानना चाहा तो मौके पर मौज्ूद अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए। जिला पुलिस मुख्यालय में यह लापरवाही देख आईजी ने सभी एएसपी को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द सभी लंबित मामलों का निराकरण करें। इस मौके पर स्टोनो कक्ष में पुलिस जवानों के निलंबन संबंधी आठ मामले तथा रीडर शाखा में 35 मामले लंबित पाए जाने पर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कम से कम विभागीय मामले ही समय पर निबटाते चलें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अंदर सभी मामलों का निराकरण हो जाना चाहिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी को सलामी भी दी गई। 
रिकॉर्ड रखने बनेगा नया भवन
निरीक्षण के दौरान पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रही शाखाओं में जहाँ-तहाँ रिकॉर्ड रखे होने और सब कुछ अव्यवस्थित होने पर आईजी श्री चौहान ने व्यवस्थित भवन बनाने के लिए कहा। इस पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी दी कि नए भवन के निर्माण को लेकर दो करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया है। अनुमति मिलते ही निर्माण शुरू किया जाएगा।
 

Created On :   1 Jan 2021 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story