चलती मेट्रो बस से नीचे गिराकर छात्रा का मोबाइल लूटा

Girls mobile was robbed by falling down from a moving metro bus
चलती मेट्रो बस से नीचे गिराकर छात्रा का मोबाइल लूटा
चलती मेट्रो बस से नीचे गिराकर छात्रा का मोबाइल लूटा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में दोपहर 3 बजे के करीब चलती मेट्रो बस में उस समय अफरा-तफरी मच गयी। जब बस में सवार एक युवती को बस में सवार एक अन्य युवक ने जोरदार घूँसा मारा और छात्रा को चलती बस से गिराकर फिर उसके हाथ से मोबाइल लूटकर चलती बस से छलांग लगाकर फरार हो गया। इस घटना में छात्रा घायल हो गयी। अचानक हुई इस घटना से सभी यात्री सहम गये और लुटेरों को पकडऩे के प्रयास किए गये, लेकिन वह फरार हो गया। इस घटना की  रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने पतासाजी करते हुए लुटेरे को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है।  सूत्रों के अनुसार लूट की शिकार कुमारी अंजली मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी चरगवाँ बिजोरी ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पढ़ाई करती है। दोपहर 3 बजे के करीब वह मदन महल चौक से मेट्रो बस में सवार होकर मेडिकल जा रही थी। बस जब त्रिपुरी चौक के पास पहुँची तो बस में सवार एक अज्ञात युवक ने उसे जोरदार घूँसा मारा और उसके हाथ से मोबाइल लूटकर चलती बस से छलांग लगा दी। मोबाइल लूटने के चक्कर में लुटेरे ने छात्रा को धक्का दिया तो वह चलती बस से नीचे गिर गयी जिससे उसके हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

भाई के दोस्त ने लुटेरे को पहचाना 

चलती मेट्रो बस में हुई घटना के बाद मचे शोर गुल के दौरान छात्रा अंजली के भाई का दोस्त मयंक पांडे वहाँ पहुँचा और उसने मोबाइल लूटकर भागने वाले का नाम कमलेश चौधरी निवासी गोहलपुर होना बताया। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और घटना की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर लुटेरे की तलाश में लगाया गया। पुलिस ने आरोपी कमलेश चौधरी उम्र 21 वर्ष को अमखेरा बस्ती के पास पकड़ा और उसके कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने मेट्रो बस में कंडक्टरी करना बताया है जिसके संबंध में तस्दीक की जा रही है। 
 

Created On :   17 Oct 2019 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story