आँनलाइन चायना चाकू खरीदने वाली गैंग को दबोचा

Grabbing gang buying online china knife
आँनलाइन चायना चाकू खरीदने वाली गैंग को दबोचा
आँनलाइन चायना चाकू खरीदने वाली गैंग को दबोचा

जिटल डेस्क जबलपुर।  शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर हनुमानताल पुलिस ने आनलाइन चायना चाकू खरीदने वाली गैंग के 4 सदस्योंं शिवम सोनी, रियाज अहमद, मो. शहजाद, जुबेर उल्ला खान को पकड़कर उनके पास से 7 चाकू बरामद किए हैं। सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर के निर्देशन पर वर्तमान हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
डकैती के आरोपी को लेकर आई पुलिस
अधारताल थाना क्षेत्र स्थित देना बैंक शाखा में विगत 22 नवंबर 2004 को हुई डकैती के मामले में सजा के बाद से फरार आरोपी अफजल को अधारताल थाने की पुलिस यूपी की बहराइच जेल से ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लेकर आई। यहाँ पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि देना बैंक में साढ़े 24 लाख की डकैती के मामले में अफजल व उसकी पत्नी के भाई सुल्तान उर्फ पप्पू, जमालुद्दीन सादाब निवासी हनुमानताल, इजराइल, नौशाद निवासी मंडला व फरीदाबाद निवासी इम्तियाज ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। 
गाँजा तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलो गाँजा जब्त-
 कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात एक गाँजा तस्कर हीरा ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब डेढ़ किलो गाँजा जब्त किया है। 
युवक पर चाकू व रॉड से हमला- रांझी थानांतर्गत सर्रापीपल में पुराने विवाद को लेकर दो असामाजिक तत्वों बाबू नेहला व दुर्गेश कोरी ने युवक आशीष सिंह पर चाकू व रॉड से हमला कर दिया।
पुराने विवाद पर भिड़े पड़ोसी
 विजय नगर थानांतर्गत  कंचन विहार में गुरुवार सुबह पुराने विवाद को लेकर पड़ोसियों में जमकर विवाद हो गया। कंचन विहार निवासी सुरेन्द्र झारिया, 61 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी करता है। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के बाहर बरामदे में खड़ा था, तभी पड़ोसी शंकर लाल सोनी पुरानी रंजिश को लेकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था। वह बरामदे से बाहर रोड पर आया तो उसे देखकर डंडे से हमला कर उसके हाथ एवं दाहिने पैर में चोट पहुँचा दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

Created On :   20 March 2020 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story