स्टेशन के मुसाफिरखाने में छुपकर बैठा था, जीआरपी ने दबोचा

GRP caught while hiding in stations station
स्टेशन के मुसाफिरखाने में छुपकर बैठा था, जीआरपी ने दबोचा
स्टेशन के मुसाफिरखाने में छुपकर बैठा था, जीआरपी ने दबोचा

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 के मुसाफिरखाने में छुपकर बैठे लूट और डकैती के आरोपी जीतू झाड़ी उर्फ बाबू लाल को जीआरपी की टीम ने दबोच लिया, जिसके पास से यात्रियों से लूटे गए चाँदी के जेवरात, नकदी और मोबाइल जब्त किए गए हैं। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ धारा 192 का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। गौरतलब है िक आरोपी जीतू ने पिछले दिनों इटारसी में सीआरपीएफ की महिला सिपाही का बैग लूटने का प्रयास किया था, जिसमें महिला सिपाही का हाथ फँस गया था और झटका लगने से वो ट्रेन के नीचे आ गई थी और उसके दोनों पैर काटने पड़े थे। 
जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जीआरपी के एसआई यदुवंश मिश्रा अपनी टीम के साथ स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान मुसाफिरखाने की जाँच करते समय उनकी नजर शातिर बदमाश मानिकपुर निवासी जीतू पर पड़ी तो वो नजर बचाकर टॉयलेट में छुप गया, जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि कानपुर-बांद्रा एक्सप्रेस जब जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलने लगी तब उसने एस-वन कोच की यात्री रीता पांडे का पर्स चोरी कर लिया था, जिसमें 5 हजार रुपए, चाँदी के जेवर और दस्तावेज थे। इसी प्रकार उसने दयोदय एक्सप्रेस के यात्री धनंजय कुलकर्णी का बैग चोरी कर लिया था, जिसमें 20 हजार रुपए और चश्मे के फ्रेम थे। आरोपी ने रुपए निकालने के बाद बैग को दूसरे कोच में फेंक दिया था। आरोपी पर लूट का प्रकरण दर्ज कर उसे रेल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया।

Created On :   1 Feb 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story