आज से अधारताल स्टेशन से चलेगी हबीबगंज इंटरसिटी - जनरल टिकट के काउंटर खुलते ही खिले यात्रियों के चेहरे

Habibganj Intercity - General ticket counters will open from today from Adhartal station
आज से अधारताल स्टेशन से चलेगी हबीबगंज इंटरसिटी - जनरल टिकट के काउंटर खुलते ही खिले यात्रियों के चेहरे
आज से अधारताल स्टेशन से चलेगी हबीबगंज इंटरसिटी - जनरल टिकट के काउंटर खुलते ही खिले यात्रियों के चेहरे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिन के समय भोपाल जाने वाले यात्रियों के लिए आज गुरुवार से नई ट्रेन अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है, जो अधारताल स्टेशन से शुरू होगी और हबीबगंज से आने के बाद अधारताल में ही समाप्त होगी। पमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने बताया कि हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार जबलपुर से बढ़ाकर अधारताल रेलवे स्टेशन तक कर दिया गया है, जो दोपहर 3.30 बजे अधारताल रेलवे स्टेशन से चलेगी और 3.42 बजे जबलपुर पहुँचेगी। उसके बाद मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद होते हुए रात 9.35 बजे हबीबगंज पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन शाम 5.10 बजे हबीबगंज से चलेगी और रात 11.05 बजे जबलपुर पहुँचेगी।
कोरोनाकाल की महामारी के 13 महीनों के बाद ट्रेनों में शुरू हुई जनरल टिकट की व्यवस्था को लेकर बुधवार को यात्रियों के चेहरे खिल उठे। एक लंबे समय के बाद पुराने समय की यादें ताजा हो गईं, जब यात्रियों ने मुख्य रेलवे स्टेशन के काउंटर्स से जनरल टिकट खरीदी और सीधे जाकर जनरल कोच में सवार हो गए। अभी तक केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति यात्रियों को थी, लेकिन रेलवे ने अब जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर यात्रा करने की नई व्यवस्था शुरू कर दी है। 

Created On :   8 April 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story