- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लूट के पैसों से कर रहे थे मौज मस्ती...
लूट के पैसों से कर रहे थे मौज मस्ती - गिरफ्तार कर पुुलिस ने माल बरामद किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में विगत 24 मई की सुबह साढ़े 4 बजे योजनाबद्ध तरीके से लुटेरों ने शुक्ला होटल के पास रहने वाले फल व्यापारी कैलाश गुप्ता को झामनदास चौक के पास चाकू मारकर 8 हजार रुपये लूट लिए थे। संकटकाल में लुटेरोंं की रंगत और मौज मस्ती देख लोगोंं को संदेह हुआ और वे पकड़े गये। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी लुटेरों को पकड़कर उनके पास से लूट के 55 सौ रुपये व चाकू बरामद किया है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि फल व्यापारी को चाकू मारकर लूट किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा लुटेरों की पतासाजी के निर्देश दिए गये थे। जाँच के दौरान पता चला कि कछियाना क्षेत्र में रहने वाला चिल्ली उर्फ देवेंद्र प्रजापति व उसका साथी गोपाल होटल निवासी निखिल उर्फ कंजा लालवानी वर्तमान में कोई काम धंधा नहीं कर रहे हैं लेकिन वे खाने-पीने में अच्छा पैसा खर्च कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा और सघन पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपने दो अन्य साथियों सच्चू उर्फ देवेंद्र अहिरवार व कान्हा उर्फ कृष्णा राजपूत के साथ मिलकर फल व्यापारी से लूट करना कबूल किया। पुलिस ने उनके साथियों को पकड़ा और पूछताछ की जिस पर लुटेरों ने बताया कि उन्होंने रैकी कर लूट की वारदात की थी और रकम आपस में बराबर बाँट ली थी। लुटेरों को पकडऩे में एसआई एमडी अहिरवार, हवलदार केके पांडे, आरक्षक प्रदीप, आशीष की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   5 Jun 2020 2:30 PM IST