ट्रेनों में हवाला कारोबार - अब तक असली कारोबारियों के करीब नहीं पहुँच पाई जीआरपी और आरपीएफ

Hawala business in trains - so far GRP and RPF have not been able to reach real traders
ट्रेनों में हवाला कारोबार - अब तक असली कारोबारियों के करीब नहीं पहुँच पाई जीआरपी और आरपीएफ
ट्रेनों में हवाला कारोबार - अब तक असली कारोबारियों के करीब नहीं पहुँच पाई जीआरपी और आरपीएफ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर से मुंबई, दिल्ली और सूरत की ओर जाने वाली ट्रेनों के जरिए हवाला का लाखों-करोड़ों रुपयों का काला कारोबार धड़ल्ले  से चल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो साल के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर हवाला कैरियर्स के कब्जे से करीब 5 करोड़ रुपए से जब्त किए हैं। इसकी जांच की बातें भी हुईं, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी  आज तक किसी भी हवाला कैरियर के सोर्स तक नहीं पहुँच सकी है। यही कारण है कि इस गोरखधंधे पर अभी भी ब्रेक नहीं लग पाया है। 
जड़ों तक नहीं पहुँच पाए 
 रेलवे के सूत्रों का कहना है कि हवाला कैरियर के पकड़े जाने पर आरपीएफ और जीआरपी रकम जब्त कर मामले दर्ज करती है, पूछताछ का सिलसिला भी चलता है। आरोपी को छोड़ देने के बाद रेकी भी की जाती है लेकिन एक बार जो हवाला कैरियर जबलपुर रूट से हवाला की रकम लेकर चलता है, वह दोबारा पकड़ में नहीं आता, जिसकी वजह से आरपीएफ और जीआरपी चाह कर भी हवाला कारोबार करने वालों की जड़ों तक नहीं पहुँच पा रही है। 
 

Created On :   1 Feb 2021 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story