- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, एक की...
दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में सुबह दो बाइकों में भिड़ंत हो गई थी। हादसे में 55 वर्षीय एक बाइक सवार को गंभीर चोटें आई थीं और उसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात घायल की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है। खमरिया पुलिस के अनुसार बीती रात सर्वोदय अस्पताल से थाने में सूचना देकर बताया गया कि छोटी ओमती खलासी लाइन निवासी श्याम सिंह लोधी रविवार को अपनी बाइक लेकर किसी काम से खमरिया गये थे। वहाँ पर पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के करीब उनकी बाइक को किसी अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी। बाइक की टक्कर से घायल श्याम सिंह ने परिजनों को घटना की सूचना दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचीं उनकी पत्नी श्रीमती सीमा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुँची थीं। इलाज के दौरान घायल की रात में मौत हो गई।
Created On :   14 Sept 2021 3:36 PM IST