हाईकोर्ट ने पूछा - रादुविवि डुमना फोरलेन के लिए कितने पेड़ काटोगे और कितने लगाओगे 

High court asked - How many trees will you cut and how much will be planted for Raduvivi Dumna Fourlane
हाईकोर्ट ने पूछा - रादुविवि डुमना फोरलेन के लिए कितने पेड़ काटोगे और कितने लगाओगे 
हाईकोर्ट ने पूछा - रादुविवि डुमना फोरलेन के लिए कितने पेड़ काटोगे और कितने लगाओगे 

राज्य सरकार से माँगी विस्तृत रिपोर्ट -अब अगली सुनवाई 25 फरवरी को 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मप्र हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार से पूछा है कि रादुविवि से डुमना एयरपोर्ट के बीच बन रही फोरलेन रोड के लिए कितने पेड़ काटोगे और कितने लगाओगे। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और संजय द्विवेदी की डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार से रिपोर्ट में यह भी बताने को कहा है कि जिन पेड़ों को काटने की योजना है, वे कितने वर्ष पुराने हैं। यह भी जानकारी माँगी गई है कि जिन पौधों को लगाया जाएगा, उनमें से कितने बचेंगे। मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को निर्धारित की गई है। 
यह है मामला 
 गंगा नगर निवासी पर्यावरणविद निकिता खंपरिया की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट के बीच फोरलेन रोड का िनर्माण किया जा रहा है। फोरलेन रोड के लिए बड़े पैमाने पर हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। याचिकाकर्ता की ओर अधिवक्ता श्रेयस पंडित ने तर्क दिया कि डुमना क्षेत्र को िसटी फॉरेस्ट घोषित किया गया है। यहाँ पेड़ों के काटने के लिए केन्द्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से विधिवत अनुमति नहीं ली गई है। याचिका की सुनवाई के दौरान डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार से डुमना जाने के लिए पाँच विभागों की समिति द्वारा तैयार वैकल्पिक मार्गों की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। राज्य सरकार की ओर से वैकल्पिक मार्गों की रिपोर्ट पेश कर दी गई है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार से पूछा है कि रादुविवि से डुमना एयरपोर्ट के बीच बन रही फोरलेन रोड के लिए िकतने पेड़ काटोगे और कितने पेड़ लगाओगे।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
*    एम्पायर टाकीज से रादुविवि होते हुए डुमना-12 किमी। 
*    एम्पायर टाकीज से पेंटीनाका, गोराबाजार, भीटा होते हुए डुमना-16.3 किमी। 
*    एम्पायर टाकीज से सतपुला, रांझी, खमरिया के पुराने थाने के पहले से होते हुए डुमना-18.60 किमी। 
*    एम्पायर टाकीज से सतपुला, रांझी, खमरिया, पिपरिया होते हुए डुमना-16.10 किमी। 
*     एम्पायर टाकीज, चुंगीनाका, रांझी, खमरिया, पिपरिया, अमझरघाटी, ककरतला होते हुए डुमना-30.5 किमी।
 

Created On :   17 Feb 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story