भाजपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच कार्यालय के सामने हॉट टॉक

Hot talk between BJP president and vice president
भाजपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच कार्यालय के सामने हॉट टॉक
भाजपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच कार्यालय के सामने हॉट टॉक

डिजिटल डेस्क बालाघाट। शहर के व्यस्ततम चौराहा सराफा चौक में राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रतिमा की स्थापना की जाना है, जिसका भूमिपूजन हो चुका है और आगामी कुछ समय बाद प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। जिसके लिए चौक पर लगी हाईमास्क लाईट को हटाने का काम नपा द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर सराफा बाजार के व्यापारियों में खासी नाराजगी है। चूंकि तत्कालीन नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने कार्यकाल में इस स्थल को महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए राजपूत समाज को स्वीकृति दी थी। जिस पर सराफा व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है। चूंकि सराफा एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र सुराना है, इसलिए व्यापारियों ने महेन्द्र सुराना को इसकी शिकायत कर हो रही कार्यवाही पर अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसका आक्रोश  भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के पूर्व कार्यालय परिसर में देखने को मिला। यहां तत्कालीन नपाध्यक्ष रहते हुए रमेश रंगलानी द्वारा लिये गये इस निर्णय पर भाजपा उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना ने व्यापारियों की ओर से रमेश रंगलानी के इस कार्य पर उनको जमकर खरीखोटी सुनाई।
    भाजपा कार्यालय के सामने दो पदाधिकारियो के बीच हुई हॉटटॉक की गवाह बैठक में पहुंचे अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बने। महेन्द्र सुराना ने भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी को कहा कि इसका दुष्परिणाम उन्हें आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। भाजपा उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना ने कहा कि यदि नपा व्यापारियो की भावना को नही समझती है तो कोर्ट का रास्ता खटखटायेंगे।
प्रतिमा स्थापना का विरोध नहीं, किन्तु सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं-सुराना
भाजपा उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना ने कहा कि तत्कालीन नपाध्यक्ष को यदि ऐसा कोई निर्णय लेना था तो सराफा के व्यापारियों से चर्चा करनी थी किन्तु उन्हें अंधेरे में रखकर तत्कालीन नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी के निर्णय के कारण अति व्यस्ततम चौराहे पर लगी हाईमास्क की लाईट को हटाने का काम किया जा रहा है, जो बाजार और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, चूंकि इस चौक से कई क्षेत्रो के लिए रास्ता जाता है, जिससे यहां काफी आवाजाही बनी रहती है। हाल में ही एक सराफा व्यापारी की हत्या और सराफा बाजार में घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, ऐसे में यदि हाईमास्क लाईट हटा दी जाती है तो इससे अंधेरे में असामाजिक और अपराधिक गतिविधियों के बढऩे का डर है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाये जाने का विरोध नहीं है किन्तु जिस आकार की प्रतिमा लगाई जाना है, उससे वह चौक पूरी तरह से संकरा हो जायेगा और आवागमन में भी दिक्कत होगी। यदि प्रतिमा को पीछे स्थित दुर्गामंदिर के सामने गार्डन में लगाया जायें तो इससे पैदा होने वाली समस्या नहीं होगी।
परिषद का निर्णय विरोधी-अनुभा मुंजारे
महाराणा प्रताप की प्रतिमा को लगाये जाने के निर्णय का स्वागत है किन्तु जिस स्थान पर लगाया जाना है, उसके लिए सुविधाजनक स्थान होना चाहिये और जहां प्रतिमा लगाई जा रही है वहां यदि प्रतिमा की स्थापना होती है तो इससे वहां पूरी तरह से आवागमन पर इसका असर पड़ेगा। चूंकि अभी प्रतिमा लगाने समय है किन्तु उससे पूर्व यहां लगाई गई हाईमास्क की लाईट को हटाया जाना विरोधी निर्णय है और इसके लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जायेगा।
पूर्व परिषद ने दी स्वीकृति-अनिल धुवारे
नपाध्यक्ष अनिल धुवारे ने कहा कि उक्त स्थल पर पूर्व परिषद द्वारा प्रतिमा लगाने की स्वीकृति दी गई थी। जिसके आधार पर सामाजिक लोगों द्वारा विगत समय वहां भूमिपूजन भी किया गया। चूंकि वहां प्रतिमा स्थापना आगामी समय में होना है, इसलिए वहां लगी हाईमास्क लाईट को हटाया जा रहा है, जिसे बाद में अन्यत्र लगा दिया जायेगा। इसमें जो भी संभव हो सकेगा, वह नागरिको के प्रयास किया जायेगा।
मेरे द्वारा दी गई थी स्वीकृति-रमेश रंगलानी
भाजपा अध्यक्ष और तत्कालीन नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने स्वीकार किया कि उक्त स्थल पर मेरे परिषद कार्यकाल में राजपूत समाज को स्वीकृति दी गई थी और वे इसमें कायम है। सामान्य चर्चा थी, जिसे बैठकर हल कर लिया जायेगा।
प्रतिमा वहीं लगेगी, जरूरत पड़ी तो कर लेंगे चर्चा-संजयसिंह कछवाहा
राजपूत समाज जिलाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा ने कहा कि समाज द्वारा काफी समय से नगर मुख्यालय में राजपूत समाज की प्रतिमा लगाये जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे नपा द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद विगत समय राजपूत समाज के सामाजिक कार्यक्रम के तहत प्रतिमा लगाने के लिए स्थल पर भूमिपूजन किया गया है। प्रतिमा तो उसी स्थान पर लगेगी और यदि किसी प्रकार की कोई समस्या होगी तो सभी के साथ बैठकर चर्चा कर ली जायेगी।

 

Created On :   2 Feb 2018 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story