- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आवास...
रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने फहरराया तिरंगा - हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर श्री सिंह ने परेड का निरीक्षण किया तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया । इसी तरह गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर महाधिवक्ता कार्यालय में आयोजित समारोह में एडवोकेट जनरल पुरुषेन्द्र कौरव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।
तिलक भूमि तलैया में कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण - शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि 26 जनवरी को 72वें गणतंत्र दिवस पर शहर कांग्रेस के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों एवं नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तिलक भूमि तलैया स्थित शहीदों के स्मारक एवं सुबह 9 बजे त्रिपुरी कांग्रेस कमानिया गेट व सुबह 9.15 बजे खादी भण्डार में ध्वजारोहण किया ।
भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण - गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय रानीताल में मंगलवार 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया गया ।
Created On :   27 Jan 2021 2:03 PM IST