आज जबलपुर से गुजरेगी हमसफर की क्लोन ट्रेन

Humsafars clone train will pass through Jabalpur today
आज जबलपुर से गुजरेगी हमसफर की क्लोन ट्रेन
आज जबलपुर से गुजरेगी हमसफर की क्लोन ट्रेन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिकंदराबाद से आकर दानापुर जाने वाली क्लोन ट्रेन आज सोमवार को मुख्य रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि हमसफर की  क्लोन ट्रेन क्रमांक 02787 सुबह साढ़े सात बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। यह ट्रेन रात 1.20 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। यहाँ 10 मिनट रुकने के बाद क्लोन ट्रेन रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर डेढ़ बजे दानापुर पहुँचेगी। वहीं दानापुर से 23 सितंबर को यह क्लोन हमसफर ट्रेन क्रमांक 02788 सुबह 9 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 9.10 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। यहाँ 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना होगी। यह क्लोन ट्रेन दूसरे दिन दोपहर पौने तीन बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और वेटिंग को कम करने के लिए रेलवे हमेशा से क्लोन ट्रेन चलाती रही है, इस बार भी यात्रियों की सुविधा के लिए हमसफर की क्लोन ट्रेन चलाई जा रही है। 
 

Created On :   21 Sept 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story