पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी - दो मासूम बच्चे अनाथ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी - दो मासूम बच्चे अनाथ

डिजिटल डेस्क कटनी । माधवनगर थानांतर्गत निवार चौकी के ग्राम जरवाही में घरेलू विवाद ने दो मासूमों को अनाथ कर दिया।  पति अनिल पाल पिता केदार प्रसाद पाल (30) ने कुल्हाड़ी से पत्नी  शीला पाल (28) की हत्या कर दी और समीप ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनिल पाल खेत में बने घर में परिवार के साथ रहता था। उसके पांच साल की बिटिया एवं तीन साल का बेटा है। घटना की रात उसने दोनों बच्चों को दादा-दादी के पास भेज दिया था। गुरुवार सुबह लोगों ने देखा कि अनिल का शव पेड़ पर लटका और पत्नी का रक्तरंजित लाश खटिया के नीचे पड़ी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जरवाही निवासी अनिल पाल पिता केदार प्रसाद पाल (30) का शव घर के पास ही खेत में लगे आम के पेड़ पर झूलता मिला है। पास ही पड़ी चारपाई के नीचे उसकी पत्नी शीला पाल (28) की रक्तरंजित लाश मिली है। शीला के गर्दन के पिछले हिस्से में धारदार हथियार के वार के निशान हैं।  इसकी सूचना मृतक के पिता केदार प्रसाद पाल एवं निवार पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी झाडिय़ों में मिली। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने भी जरवाही पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएसपी शशिकांत शुक्ला, फोरेंसिक वैज्ञानिक अविनाश कुमार, माधवनगर टीआई संजय दुबे भी थे। ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। वहीं यह भी चर्चा है कि जमीन को लेकर भी परिवार में विवाद था।
इनका कहना है
घटना स्थल के पास की बस्ती और आसपास के लोगों से पूछताछ में पति-पत्नी के बीच आए दिन घरेलू झगड़े और मनमुटाव की बात सामने आई है। घटना के  संबंध
में विस्तृत जानकारी करने ग्रामीणों  से भी बातचीत की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर इस मामले में पुन: पतासाजी की जाएगी।
-संजय दुबे, टीआई माधवनगर
 

Created On :   29 May 2020 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story