- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- 1 जनवरी 2021 को यदि आप है 18 वर्ष...
1 जनवरी 2021 को यदि आप है 18 वर्ष के तो कर सकते है अपने मताधिकार का उपयोग
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में भी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 1 जनवरी को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से फार्म नम्बर 6 प्राप्त किये जा रहे है। जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जुड सके। इसके लिये जिले में कार्यरत 1235 बीएलओ अगामी तीन दिवस घर - घर जाकर पात्र युवाओं से फार्म प्राप्त करने का कार्य करेंगे। इस कार्य में राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए भी अपना सहयोग प्रदान कर सकते है। जिससे क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति से विधिवत फार्म प्राप्त किया जा सके। मंगलवार की शाम को स्टेडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उक्त बाते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा कही गई। बैठक में राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारी सर्वश्री किशोरसिंह ठाकुर एवं संतोष मुलेवा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में भी बीएलओ द्वारा पात्र युवाओं से फार्म नम्बर 6 लेने का कार्य किया जा रहा है। किन्तु अभी तक मात्र 14 हजार 700 फार्म ही प्राप्त हुये है। जबकि जनसंख्या के मान से फार्म की संख्या 32 हजार के लगभग होनी चाहिये थी। उन्होने बैठक में उपस्थित राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों से भी आव्हान किया कि वे भी अपने बीएलए को और सक्रिय करें, जिससे क्षेत्र के रहवासी होने के कारण वे प्रत्येक पात्र युवा का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु बीएलओ को सहयोग दे सके। बैठक में उपस्थित प्राचार्यो एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 24 दिसम्बर तक वे भी अपने शिक्षण संस्थानों में पढ रहे ऐसे युवा जो 1 जनवरी को 18 वर्ष के हो रहे है, उनसे फार्म नम्बर 6 प्राप्त कर अपने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या बीएलओ को दे। जिससे इन युवाओं का भी नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके, और वे अगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। बैठक के दौरान कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक सहित अन्य विभागों के मैदानी अमले को भी निर्देशित किया है कि यदि उनके जानकारी में कोई ऐसा युवा है जो पात्र होने के बाद भी अभी तक उसने फार्म जमा नही कराया है, तो उसे प्रोत्साहित कर फार्म जमा कराने में बीएलओ को सहयोग दे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे आफलाईन प्राप्त आवेदनो को तत्काल ऑनलाईन करवाये। जिससे जिले की रैंकिंग अच्छी बनी रहे। 5 बीएलओ को किया निलम्बित बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगो को बताया कि अभी तक हुये कार्यो की समीक्षा के उपरान्त वांच्छित परिणाम नही देने वाले विधानसभा राजपुर के ग्राम मातमुर के बीएलओ धनसिंह मोरे, ओझर के बीएलओ बंशीलाल कन्नौजे, घुसगॉव के बीएलओ मयाराम बड़ोले तथा विधानसभा बड़वानी के बीएलओ मधुकर सूर्यवंशी, उबादगढ के बीएलओ जितेन्द्र बौध को निलम्बित कर दिया गया है। यदि यह बीएलओ 25 दिसम्बर तक अपने क्षेत्र में वांच्छित प्रगति लाने में सफल रहते है तो इनका निलम्बन समाप्त कर दिया जायेगा, अन्यथा इनके विरूद्ध अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
Created On :   23 Dec 2020 2:28 PM IST