- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चल रहा था अवैध शराब का गोररखधंधा -...
चल रहा था अवैध शराब का गोररखधंधा - गधेरी के जंगल में पकड़ाई फैक्ट्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में आने वाले गधेरी के जंगल में शराब माफिया द्वारा शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर अवैध शराब तैयार करने का कारोबार चल रहा था। सूचना मिलने पर रांझी संभाग के तीन थानों की पुलिस टीम ने छापा मारा तो फैक्ट्री संचालित करने वाला भाग निकला। छापे के दौरान 16 ड्रमों में भरा लाहन जब्त कर उसे नष्ट किया गया, वहीं 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीएसपी रांझी धर्मेश दीक्षित के नेतृत्व में खमरिया, रांझी व घमापुर थाने की टीम ने जंगल की घेराबंदी की और संतु यादव के खेत में बनी टपरिया के पास चल रहे इस अवैध कारोबार पर छापा मारा।
भाग गए आरोपी
पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर शराब बनाने वाले वहाँ से भाग निकले। जंगल की तलाशी लेने पर आरोपियोंं का सुराग नहीं लगा, लेकिन टपरिया के पास शराब फैक्ट्री में शराब बनाने के उपकरण, 16 ड्रम में भरा हुआ लगभग 3200 लीटर लाहन एवं भट्टी में उतारी हुई लगभग 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब पकड़े जाने पर मामला दर्ज कर फरार हुए आरोपी गधेरी निवासी संतु यादव की तलाश शुरू कर दी है।
Created On : 16 Dec 2019 8:15 AM