- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- रेत के अवैध खनन ने ली एक की जान,...
रेत के अवैध खनन ने ली एक की जान, मचा हडक़म्प -टीला धंसकने मजदूर की मौत
डिजिटल डेस्क उमरियापान, कटनी । प्रदेश में चल रहे सत्ता संघर्ष का जिले में खनन माफिया जमकर फायदा उठा रहा है। चारों तरफ रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें एकाएक बढ़ गई हैं। अब जिले में रेत का अवैध उत्खनन जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसी ही एक घटना में मंगलवार को उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी में खदान धंसकने से एक मजदूर की दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पचपेढ़ी निवासी राजू पटेल पिता स्व.चंद्र पटेल (20) के रूप में हुई। अवैध उत्खनन के दौरान मौन
साधे रहने वाले अधिकारी युवक की मौत की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंपा।
हादसे के बाद भागे रेत तस्कर
स्थानीय निवासियों के अनुसार उमरियापान से लगभग तीन किलोमीटर दूर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बेलकुंड नदी के घुघरी घाट में रेत का रेत अवैध उत्खनन कराते समय एक विशाल टीला भरभराकर धंसक गया। जिससे वहां का काम रहे मजूदरों में राजू पटेल दब गया। टीला धंसकते ही अवैध उत्खनन कराने वाले भाग खड़े हुए। वहां काम करने वाले अन्य मजदूरों ने गांव में पहुंचकर टीला में युवक के दबने की जानकारी दी। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई।
तीन साल पहले भी हुई थी मजदूर की मौत
जानकारी अनुसार इसी घुघरी घाट में तीन वर्ष पहले 2017 में भी रेत का बड़ा टीला धंसकने से उमरियापान थानांर्गत गडमास निवासी श्रमिक अन्नू पिता शंभू कोल की मौत हो गई थी। इसके बाद भी सबक नहीं लिया गया। जिसके चलते एक और मजदूर काल के गाल में समा गया। बताया गया है कि राजू के पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है और मां भी उसे छोडकऱ कहीं और चली गई। वह अकेला रहता था और मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था।
दो घंटे में निकल पाया शव
जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के आधे घंटे के भीतर दोपहर एक बजे उमरियापान से नायब तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, थाना प्रभारी गोविंद सुरैया पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी से टीले की रेत हटवाई गई। इस दौरान बड़ी तादात में ग्रामीणों की भीड़ रही। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे रेत में दबा शव निकाला जा सका। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान ढीमरखेड़ा एसडीएम सपना त्रिपाठी भी पहुंच गई थीं।
लंबे समय से जारी था अवैध खनन
घुघरी में श्मशान घाट की भूमि पर बेलकुंड नदी से रेत का अवैध उत्खनन लंबे अरसे से चल रहा था। जिसकी लोगों ने कई बार शिकायत भी की गई लेकिन राजस्व,खनिज तथा पुलिस विभाग किसी भी विभाग के अधिकारी ने कभी कार्यवाही करने की जरूरत नहीं समझी। रसूखदारों के संरक्षण में ट्रैक्टर.ट्राली के माध्यम से रेत का गोरखधंधा किया जा रहा था।
विजयराघवगढ़ में पकड़े चार ट्रैक्टर
जिले में रेत के अवैध खनन का कारोबार एक बार फिर शबाव पर पहुंचने लगा है। सोमवार तडक़े विजयराघवगढ़ पुलिस ने रेत का अवैध परिहवहन करते चार टैै्रक्टर ट्राली सहित जब्त किए। पुलिस के अनुसार महानदी के बरुआ घाट में अवैध उत्खनन की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर दबिश दी जो रमना रोड पर चार ट्रैक्टर मिले। उनके पास रेत परिवहन के वैध कागजात नहीं होने पर सभी वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया।
इनका कहना है
घुघरी में रेत के अवैध उत्खनन के दौरान टीला धंसकने से युवक की मौत की जानकारी मिलने पर तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए थे। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। यहां अवैध उत्खनन कराने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और मृतक के परिजनों को शासन की गाइड
लाइन के अनुसार सहायता दी जाएगी।
-सपना त्रिपाठी, एसडीएम ढीमरखेड़ा
Created On :   18 March 2020 6:50 PM IST