एसजीएमएम द्वारा टैक्स चोरी के साथ की जा रही थी अवैध माइनिंग, दस्तावेजों में मिले सबूत

Illegal mining was being done by SGMM with tax evasion, evidence found in documents
एसजीएमएम द्वारा टैक्स चोरी के साथ की जा रही थी अवैध माइनिंग, दस्तावेजों में मिले सबूत
एसजीएमएम द्वारा टैक्स चोरी के साथ की जा रही थी अवैध माइनिंग, दस्तावेजों में मिले सबूत

जाँच के बाद खनिज विभाग समेत अन्य एजेन्सियों को भी रिपोर्ट भेजेगी सेन्ट्रल जीएसटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
टैक्स चोरी के आरोप में सेन्ट्रल जीएसटी के िशकंजे में फँसी आयरन-ओर की खदान और प्लांट का संचालन करने वाली एसजीएमएम ओर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अवैध तरीके से माइनिंग भी की जा रही थी। इस बात के सबूत सेन्ट्रल जीएसटी द्वारा कंपनी के मालिक के घर व दफ्तरों से जब्त किए गए दस्तावेजों में मिले हैं। फिलहाल सीजीएसटी की टीमें जब्त दस्तावेजों की बारीकी से जाँच कर रहीं हैं, सूत्रों की मानें तो नई गड़बडिय़ों के संबंध में सीजीएसटी खनिज विभाग के साथ अन्य एजेन्सियों को भी जाँच के लिए रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर शाम सेन्ट्रल जीएसटी की निवारक शाखा ने सिहोरा-बुढ़ागर स्थित एसजीएमएम ओर्स प्रा. लिमिटेड कंपनी के मालिक राजीव चड्ढा के प्लांट व सिविल लाइन्स स्थित घर व दफ्तर में छापे मारे थे। दोनों जगहों से कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज जब्त किए गए थे, प्रारंभिक जाँच में सीजीएसटी ने राजीव चड्ढा की कंपनी द्वारा सवा करोड़ की टैक्स चोरी करना पाया था। सीजीएसटी अफसरों का कहना है कि फिलहाल जाँच चल रही है, लेकिन अभी तक जिन दस्तावेजों को चैक किया गया है, उनमें कई चौंकाने वाली जानकारियाँ भी सामने आईं हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर लंबे समय से टैक्स चोरी के साथ अवैध माइनिंग करना पाया गया है। 

Created On :   28 Aug 2020 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story