रज्जाक पहलवान के चार मंजिला होटल के अवैध एक फ्लोर को ढहाया गया

Illegal one floor of Razzaq wrestlers four-storey hotel demolished
रज्जाक पहलवान के चार मंजिला होटल के अवैध एक फ्लोर को ढहाया गया
रज्जाक पहलवान के चार मंजिला होटल के अवैध एक फ्लोर को ढहाया गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं , भूमि कारोबारियों  के विरूद्ध  की जा रही कार्रवाई के तहत आज रसल चौक स्थित नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक की चार मंजिला कनिष्क होटल का अवैध हिस्सा शुक्रवार को तोड़ा गया। दो हजार वर्गफीट में निर्मित होटल का सबसे ऊपर वाला फ्लोर अवैध था। नगर निगम का दावा है कि मामले में नोटिस जारी किया गया था। कार्रवाई का विरोध भी किया जा रहा था लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली।
इस संबंध में बताया गया है कि म0प्र0 शासन द्वारा मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं। प्रशासन एवं पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निर्देशन में रसल चैक स्थित कनिष्क होटल जिसे नया मौहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के द्वारा खरीदा गया है। वर्तमान में उक्त बिल्डिंग में च्च् अपना हेंग आउट कैफेे एण्ड रेस्टोरेंट एवं अग्निबाण अखबार का कार्यालय संचालित है। अब्दुल रज्जाक के द्वारा खरीदी हुयी उक्त बिल्डिंग के चैथे माले का कुछ हिस्से में एवं चैथे माले के ऊपर अवैध निर्माण कराया गया है जिसे चिन्हित करते हुये तोड़ा जा रहा है, उल्लेखनीय है कि नया मौहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध पूर्व में एन.एस.ए. की कार्यवाही की जा चुकी है।
 विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान  अति0 पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.), एस.डी.एम. अधारताल रिषभ जैन, एस.डी.एम. रांझी दिब्या अवस्थी, तहसीलदार स्वाति सूर्या,  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी, उप पुलिस यातायात  मधुकर चैकीकर , पंकज परमार सहित थाना प्रभारी ओमती, बेलबाग, सिविल लाइन, केण्ट, भेड़ाघाट, पाटन, थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर, मौजूद थे।
 

Created On :   13 Nov 2020 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story