- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Increased contenders for the post of President in Municipal Corporation Katni
कटनी: नगर निगम कटनी में अध्यक्ष पद के बढ़े दावेदार

डिजिटल डेस्क,कटनी। नगर निगम में अध्यक्ष (स्पीकर) के चुनाव तिथि बढऩे से दावेदारों की संख्या भी बढऩे लगी हैं। वहीं एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) का सदस्य बनने एवं अपील समिति में शामिल होने भी पार्षदों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। नगर निगम कटनी में अध्यक्ष का चुनाव अब 8 अगस्त को होगा। अध्यक्ष पद के लिए अब दावेदार बढक़र चार हो गए हैं। वहीं एमआईसी में शामिल होने के लिए भी जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। इसी तरह अपील समिति स्थान पाने के लिए पार्षदों द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
महापौर ने लौटाया वाहन
नवनिर्वाचित निर्दलीय महापौर प्रीति संजीव सूरी ने शपथ ग्रहण के ही दिन नगर निगम में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की पहल स्वयं से शुरू की। महापौर की कुर्सी सम्हालते ही नगर निगम की ओर चार पहिया लक्जरी वाहन की व्यवस्था की गई। नगर निगम की ओर से वाहन मिले वाहन को महापौर ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि उनके पास स्वयं का निजी वाहन है, जिससे वह नगर निगम आएंगी एवं शहर का भ्रमण करेंगी। केवल घर से आफिस तक आने के लिए हर माह 50 हजार रुपये नगर निगम के खजाने से खर्च हों, यह उचित नहीं है। वह नगर निगम के वाहन का केवल भोपाल आने-जाने के लिए उपयोग करेंगी, वह भी तब जब किसी शासकीय कार्यक्रम में शामिल होना होगा।
मेयर के भरोसेमंद पाएंगे एमआईसी में स्थान
45 पार्षदों में सर्वाधिक 27 भाजपा के हैं, 15 पार्षद कांग्रेस एवं तीन निर्दलीय हैं। एमआईसी में दस सदस्यों का चयन होना है। इस समिति में सदस्यों के चयन के चयन का अधिकार महापौर के पास रहता है। जो पार्षद महापौर की गुडबुक में रहेगा उसे ही एमआईसी में जगह मिलेगी। एमआईसी सदस्यों का चयन भी महपौर के लिए परीक्षा की घड़ी होगी। जबकि अपील समिति में चार सदस्यों का चयन पार्षदों की सहमति से किया जाता है। यदि संभावित नामों पर सहमति नहीं बनती है तब वोटिंग से चयन किया जाएगा। अपील समिति की पदेन अध्यक्ष भी महापौर रहेंगी। अपील समिति नगर निगम में पॉवरफुल मानी जाती है और इस समिति को निगमायुक्त के आदेश को वीटो करने का भी अधिकार रहता है।
एक और पार्षद ने ठोंकी दावेदारी
नगर निगम अध्यक्ष के लिए राजनीतिक हल्कों में अब तक तीन नामों की चर्चाएं थीं। हालांकि तीनों दावेदार खुलकर सामने नहीं आए लेकिन जगमोहनदास वार्ड से निर्वाचित पार्षद जयनारायण निषाद ने अध्यक्ष पद के लिए खुलकर दावेदारी पेश कर भाजपा में सनसनी फैला दी। पिछली परिषद में श्री निषाद की पत्नी पार्षद रहीं और वह स्वयं तीसरी बार चुनकर नगर निगम में पहुंचे हैं। इनके पहले अध्यक्ष पद के लिए संतोष शुक्ला एवं मनीष पाठक का नाम चल रहा था। जयनारायण निषाद ने दावा किया है कि भाजपा के ज्यादातर पार्षदों का उन्हे समर्थन प्राप्त है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
पन्ना: सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से खजुराहो एवं कटनी के लिये इंटीग्रेटेड स्पोर्टस काम्प्लेक्स
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम: प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की लोकसभा सीट के तहत आने वाले कटनी नगर निगम में बीजेपी की शर्मनाक हार, जिसका टिकिट काटा, उसी ने बीजेपी को हराया
नगरीय निकाय चुनाव: कटनी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी नेताओं की साख लगी है दांव पर, जल्द होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी भाजपा में शामिल: शिवराज का कमलनाथ पर तंज-कटनी में गिट्टी का टुकड़ा भी नहीं लगाया
कटनी: कटनी और बड़वारा के 466 मतदान केन्द्रों में आज से वोटिंग शुरू