गड्ढे में डूबकर मासूम बालक की मौत - बच्चों के साथ खेलते समय हुआ हादसा

Innocent boy drowned in pit - accident occurred while playing with children
गड्ढे में डूबकर मासूम बालक की मौत - बच्चों के साथ खेलते समय हुआ हादसा
गड्ढे में डूबकर मासूम बालक की मौत - बच्चों के साथ खेलते समय हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पिपरियाकला गाँव में बच्चों के साथ खेलते समय 6 वर्षीय बालक खेत की मेढ़ पर बने गड्ढे में गिर गया था। गड्ढे में पानी भरा था जिससे वह डूब गया और जब तक उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया उसकी मौत हो गयी। परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना देर रात थाने में दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
सूत्रों के अनुसार पिपरियाकला निवासी कमलेश सिंह लोधी ने थाने में सूचना देकर बताया कि उसका भतीजा विवेक लोधी गाँव के अन्य बच्चोंं के साथ बंधना वाले खेत के पास खेल रहा था। खेलते समय वह खेत की मेढ़ पर बने गड्ढे में गिर गया था। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। हादसे के बाद अन्य बच्चों की सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर विवेक लोधी उर्फ चंद्रभान उम्र 6 वर्ष को गड्ढे से बाहर निकाला तब तक उसकी साँसें थम चुकी थीं। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर प्रकरण की जाँच शुरू की है।

 

Created On :   22 Jun 2020 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story