खेलते-खेलते कुंए में डूबी मासूम - दीपावली की रही तैयारी अब घर में छाया मातम

Innocent immersed in wells while playing - Preparations for Deepawali, now weeds in the house
खेलते-खेलते कुंए में डूबी मासूम - दीपावली की रही तैयारी अब घर में छाया मातम
खेलते-खेलते कुंए में डूबी मासूम - दीपावली की रही तैयारी अब घर में छाया मातम

डिजिटल डेस्क  कटनी । जिस घर में दीपावली की तैयारी की जा रही थी, उस घर में अब मातम छा गया। दरअसल रीठी थाना क्षेत्र के तिघरा कला में दो वर्षीय मासूम खेलते-खेलते कुए में गिर गई। उस समय घर के सभी सदस्य साफ-सफाई में लगे हुए थे।    जब तक उन्हें इसकी जानकारी लगती, तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिस मासूम की किलकारी से आंगन गूंजती रही। अब वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि  तिघरा कला निवासी रामकुमार लोधी के घर के सभी सदस्य दीपावली की साफ-सफाई में लगे रहे। रामकुमार लोधी की दो वर्षीय बेटी रूपाली खेल रही थी, किसी ने ध्यान नही दिया और मासूम खेलते-खेलते घर के पीछे बाड़ी मे बनी कुईया मे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रीठी पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर रीठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए भेजा। शुक्रवार को शव का पीएम होने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
 

Created On :   26 Oct 2019 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story