- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संक्रमण की रोकथाम के लिए...
संक्रमण की रोकथाम के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के तहत आम नागरिकों की सहूलियतों एवं शिकायतों के लिए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के अलावा चंडालभाटा दमोहनाका स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाएँ देने के साथ-साथ साधारण सर्दी-जुकाम एवं बुखार की स्थिति में नागरिक संपर्क कर सकेंगे और चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण एवं इससे बचाव के उपायों की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।
फोन करके सर्दी-बुखार के पीडि़त लें जानकारी7 नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे चालू रहेगा। यहाँ पन्द्रह टेलीफोन लाइनें हैं। आम नागरिक इस कंट्रोल रूम से 0761-2637501 से लेकर 0761-2637515 तक के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकेगा। कंट्रोल रूम में आने वाली हर कॉल की वॉइस रिकॉर्डिंग की जायेगी और उन पर उचित कार्यवाही की जायेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस कंट्रोल रूम में चिकित्सक भी तैनात रहेंगे और सर्दी-बुखार से पीडि़त मरीजों के फोन आने पर उन्हें परामर्श देंगे। जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा के मुताबिक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री हैल्पलाइन नंबर 181 तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित हैल्पलाइन नंबर 104 को भी लिंक किया गया है। कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना मिलने पर रैपिड रिस्पांस टीमों को फौरन स्थल पर पहुँचने के निर्देश कंट्रोल रूम से दिये जायेंगे।
Created On :   24 March 2020 6:33 PM IST