सबकी जिम्मेदारी कि बेटियों को बनाएँ मजबूत -कलेक्टर ने पेंटिंग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

It is everyones responsibility to make daughters strong - Collector launches painting exhibition
सबकी जिम्मेदारी कि बेटियों को बनाएँ मजबूत -कलेक्टर ने पेंटिंग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
सबकी जिम्मेदारी कि बेटियों को बनाएँ मजबूत -कलेक्टर ने पेंटिंग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरकार, महिला बाल विकास के साथ-साथ समस्त शासकीय विभाग जन सामान्य, समाज और सभी की  जिम्मेदारी है कि हम बेटियों को मजबूत बनाएँ तथा उन्हें विकास के अवसर प्रदान करने निरंतर कोशिश करते रहें। यह बात कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कही। रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान कलेक्टर ने पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. प्रियंका गुबरेले, डॉ. श्रुति असाटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एमएल मेहरा सहित अन्य की उपस्थिति रही। 
ये कार्यक्रम हुए- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बाल भवन की भूतपूर्व छात्रा यशी पचौरी, तान्या बड़कुल द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं बालिका सशक्तिकरण गीत का गायन तथा मोहनी मोघे द्वारा कोरियोग्राफ शक्ति वन्दना कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों के लिए उन्नति तिवारी तथा बाल विवाह रोको अभियान, लाडो अभियान के लिये रत्निका श्रीवास्तव को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर ताजपोशी की गई। 
 

Created On :   12 Oct 2020 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story