जबलपुर :  एक परिवार के 11 लोग पॉजिटिव -46 नए मरीज, एक और मौत 

Jabalpur: 11 family members positive-46 new patients, one more death
जबलपुर :  एक परिवार के 11 लोग पॉजिटिव -46 नए मरीज, एक और मौत 
जबलपुर :  एक परिवार के 11 लोग पॉजिटिव -46 नए मरीज, एक और मौत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दो दिनों से जले में संक्रमण प्रसार की स्थिति में कुछ कमी देखी जा रही है, सोमवार को जहां 49 नए मरीज मिले थे वहीं मंगलवार को 663 सैंपलों की रिपोर्ट में 46 नए संक्रमित मिले, साथ ही एक नई मौत भी दर्ज हुई। 55 वर्षीय सदर निवासी व्यक्ति को 10 अगस्त को केंट अस्पताल से शाम पांच बजे बुखार व सांस की तकलीफ होने पर मेडिकल रेफर किया गया था।  कोविड सस्पेक्टेड आईसीयू वार्ड में उनको भर्ती कराया गया, साथ ही सीपैप सपोर्ट व क्रिटिकल केयर मॉनीटरिंग दी, मंगलवार 11 अगस्त को सुबह उनकी मृत्यु हो गई, उसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कोरोना से अब तक 41 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार को 22 लोगों को संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया  गया। मंगलवार को 663 सैंपलों की रिपोर्ट आईं, वहीं 1287 नए नमूने जांच के लिए भेजे गए।
एक परिवार के 11 लोग पॉजिटिव 
 नए मरीजों में पवनसुत अपार्टमेंट नर्मदा रोड निवासी एक ही परिवार के 30, 56 व 31 वर्ष के पुरुष, 26 और 22 वर्ष के युवक, 57, 53, 31 व 29 साल की महिलाएं एवं 9 और 5 वर्ष की बालिका पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा साउथ सिविल लाइन निवासी 34, 36, 42 और 45 साल की महिलाएं, 19 वर्ष का युवक, 14 साल का बालक एवं 19-19 साल की युवतियां, प्रेमसागर वंशकार मोहल्ला का 38 वर्षीय पुरुष, खटीक मोहल्ला घमापुर निवासी 30 और 35 साल की महिलाएं, द्वारका नगर लालमाटी का 55 वर्षीय पुरुष और 50 साल की महिला, अमखेरा निवासी 34 वर्षीय महिला, वार्ड नम्बर दस मझौली के 50, 58 वर्षीय पुरुष, शांति नगर दमोहनाका निवासी 42 वर्षीय पुरुष, नवनिवेश कॉलोनी गंगानगर गढ़ा की 14 वर्ष की बालिका और 65 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं। अन्य नए मरीजों में मझौली निवासी 57 वर्ष की महिला, ग्राम पोला मझौली का 42 वर्षीय पुरुष, किसानी मोहल्ला कॉलोनी बरेला का 10 साल का बालक एवं 19 साल का युवक, लार्डगंज थाना पुलिस लाइन के पीछे रहने वाला 29 वर्षीय पुरुष,  आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 62 वर्षीय पुरुष तथा सदर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल  है।

Created On :   12 Aug 2020 8:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story