• Dainik Bhaskar Hindi
  • City
  • Jabalpur: 60 quintals of non-standard paddy kept in mini truck near Patan procurement center seized

दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर: पाटन खरीदी केन्द्र के पास मिनी ट्रक में रखी 60 क्विंटल अमानक धान जब्त

December 26th, 2020

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर पाटन में धान खरीदी केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण में मण्डी गेट के पास खडे मिनी ट्रक में रखी 60 क्विंटल अमानक धान को जब्त किया गया है। तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ आज शुक्रवार को पाटन एवं कुकरभुरा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाटन कृषि उपज मण्डी के गेट के पास खड़े मिनी ट्रक एमपी 20 जी ए 2579 की जांच की गई। जांच में इस मिनी ट्रक में 130 बोरियों में भरी 60 क्विंटल धान रखी पाई गई। जांच के दौरान वाहन का ड्रायवर और हेल्पर नहीं पाया गया। अमानक धान होने की वजह से प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानकर इसे पाटन पुलिस थाने की अभिरक्षा में दे दिया गया है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल, राजस्व निरीक्षक दलगंजन यादव एवं पटवारी दिनेश कोरी भी मौजूद थे। खाद विक्रेता का गोदाम सील तहसीलदार पाटन ने बताया कि खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के साथ ही आज पाटन में कृषि विभाग के अमले के साथ खाद विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इस दौरान दुकानदार के गायब हो जाने पर एक खाद गोदाम को सील भी किया गया।