- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jabalpur assistant excise commissioner suspended
निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने का मामला: जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त सस्पेंड

डिजिटल डेस्क भोपाल जबलपुरी । जबलपुर जिले में देशी व विदेशी शराब दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे को राज्य शासन ने निलंबित कर ग्वालियर अटैच किया है। दरअसल, अधिक कीमत पर शराब विक्रय की शिकायत पर इसका परीक्षण वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर के माध्यम से किया गया था। जांच में एसएन दुबे के पर्यवेक्षण व नियंत्रण में लापरवाही तथा अधिक मूल्य पर शराब विक्रय में उनकी संलिप्तता पायी गयी, जिसके बाद दुबे को निलंबित कर दिया गया। वाणिज्यिक कर आयुक्त के निर्देश पर संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर जबलपुर संभाग-1 द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारियों का दल गठित कर 30 जुलाई को जबलपुर में स्थित कुछ विदेशी शराब दुकानों में व 4 अगस्त को कुछ देशी शराब दुकानों में शराब खरीदी के लिए भेजा गया। अधिकारियों के दलों द्वारा शराब दुकानों मेंं शराब का मूल्य पूछा गया तो विदेशी शराब के 180 एमएल क्वार्टर का निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से 10 से 40 रुपये तक अधिक मूल्य बताया गया। इसी तरह देशी शराब के 180 एमएल क्वार्टर का निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से 10 से 25 रुपये तक अधिक बताया। जांच दल द्वारा इन्हीं बताई गई कीमतों पर देशी व विदेशी शराब के 180 एमएल क्वार्टर शराब दुकानों से खरीदे गये। जांच दल ने शराब दुकानों पर खरीदी करते समय दुकान के स्टॉफ से बीतचीत की और आडियो-वीडियो रिकार्डिंग भी की।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-अमरकंटक रोड सभी मोड़ होंगे खत्म, 100 की रफ्तार से दौड़ सकेंगे वाहन
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्यार्थियों से संवाद : सीएम ने जबलपुर की मान्या से की बात - बताया एकलव्य के बारे में
दैनिक भास्कर हिंदी: 50 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार, जबलपुर में ईओडब्ल्यू द्वारा ट्रैपिंग की पहली कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति की जबलपुर में हुई बैठक