जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त सस्पेंड

Jabalpur assistant excise commissioner suspended
जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त सस्पेंड
निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने का मामला जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त सस्पेंड

डिजिटल डेस्क भोपाल जबलपुरी । जबलपुर जिले में देशी व विदेशी शराब दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे को राज्य शासन ने निलंबित कर ग्वालियर अटैच किया है। दरअसल, अधिक कीमत पर शराब विक्रय की शिकायत पर इसका परीक्षण वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर के माध्यम से किया गया था। जांच में एसएन दुबे के पर्यवेक्षण व नियंत्रण में लापरवाही तथा अधिक मूल्य पर शराब विक्रय में उनकी संलिप्तता पायी गयी, जिसके बाद दुबे को निलंबित कर दिया गया। वाणिज्यिक कर आयुक्त के निर्देश पर संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर जबलपुर संभाग-1 द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारियों का दल गठित कर 30 जुलाई को जबलपुर में स्थित कुछ विदेशी शराब दुकानों में व 4 अगस्त को कुछ देशी शराब दुकानों में शराब खरीदी के लिए भेजा गया। अधिकारियों के दलों द्वारा शराब दुकानों मेंं शराब का मूल्य पूछा गया तो विदेशी शराब के 180 एमएल क्वार्टर का निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से 10 से 40 रुपये तक अधिक मूल्य बताया गया। इसी तरह देशी शराब के 180 एमएल क्वार्टर का निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से 10 से 25 रुपये तक अधिक बताया। जांच दल द्वारा इन्हीं बताई गई कीमतों पर देशी व विदेशी शराब के 180 एमएल क्वार्टर शराब दुकानों से खरीदे गये। जांच दल ने शराब दुकानों पर खरीदी करते समय दुकान के स्टॉफ से बीतचीत की और आडियो-वीडियो रिकार्डिंग भी की।   
 

Created On :   14 Aug 2021 8:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story