- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jabalpur's proposed ring road now part of Bharatmala project
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर की प्रस्तावित रिंग रोड अब भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा, केन्द्र सरकार हर काम को खुद अंजाम देगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के चारों तरफ 112 किलोमीटर के दायरे में बनने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड के निर्माण से जुड़ा हर काम अब केन्द्र सरकार की निगरानी में होगा। इससे पहले इस प्रोजेक्ट को सड़क व परिवहन मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना में शामिल किया था, अब पूरी तरह से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। ये जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद राकेश सिंह को पत्र भेजकर दी है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष अल्प प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर में बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर और रिंग रोड व अन्य बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की माँग की थी। जिसके बाद केन्द्र सरकार ने जबलपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी 112 किमी रिंग रोड परियोजना को न सिर्फ स्वीकृति दी, बल्कि केन्द्र सरकार की भारतमाला परियोजना में शामिल कर लिया। सांसद श्री सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी की अध्यक्षता में दिल्ली में एक बैठक हुई थी, जिसमें तय हुआ था कि भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रदेश सरकार करेगी और शेष निर्माण कार्य केन्द्र सरकार करेगी। जिस पर श्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात करके तर्क दिया था कि इस बड़े प्रोजेक्ट के सभी काम सेंट्रल मिनिस्ट्री के अंडर में होने से काम जल्द पूरा होगा। श्री सिंह के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने आदेश दिए कि अब भूमि अधिग्रहण, डीपीआर, निविदा और निर्माण के सारे काम केन्द्र सरकार ही करेगी। इस तरह के िनर्णय से प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा होकर जनता को इसका लाभ जल्द मिलने लगेगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 335 -पाँच और मामले सामने आये
दैनिक भास्कर हिंदी: रीवा शटल, जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस सहित पमरे की 32 गाडिय़ाँ जल्द चलाई जाएँगी...!
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 हो गई -4 नए प्रकरण सामने आए
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास