जिला कोर्ट के गेट पर हुई वारदात में शामिल था जेल प्रहरी का पुत्र

ओमती पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, अन्य की तलाश जारी जिला कोर्ट के गेट पर हुई वारदात में शामिल था जेल प्रहरी का पुत्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित जिला कोर्ट के गेट नंबर-3 के पास पेशी से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी निहाल नायडू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी स्वराज सेंगर जेल प्रहरी का पुत्र बताया जा रहा है। इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ओमती टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि रांझी मस्ताना चौक निवासी सत्यम कुशवाहा सोमवार को जिला कोर्ट में पेशी के लिए पहुँचा था। वहाँ पर पुरानी रंजिश के चलते बाई का बगीचा निवासी निहाल नायडू की माँ संगीता ने रोका और उससे मारपीट की थी। उसके बाद जब वह शाम साढ़े 6 बजे के करीब वापस लौट रहा था तो जिला कोर्ट के गेट नंबर-3 के पास उसे निहाल नायडू, उसके साथी छोटू उर्फ अमन राजपूत, स्वराज सेंगर उर्फ शेरा, अभिनव यादव एवं अनुज सिंह ने फायरिंग कर कट्टे की बट व चाकू से हमला कर सत्यम कुशवाहा को घायल कर दिया था। मामला दर्ज कर पुलिस ने देर रात आरोपी निहाल नायडू के बाई का बगीचा स्थित घर पर दबिश देकर 34 पेटी अवैध शराब पकड़ी और आरोपी निहाल को गिरफ्तार करा, वहीं उसके एक अन्य साथी जेल लाइन निवासी स्वराज सेंगर को गिरफ्तार किया है।

 

Created On :   22 Nov 2022 5:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story