जननी एक्सप्रेस खड़े ट्रक में घुसी - गर्भवती महिला गर्भस्थ शिशु सहित 5 लोगों की मौत

आधी रात को नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा जननी एक्सप्रेस खड़े ट्रक में घुसी - गर्भवती महिला गर्भस्थ शिशु सहित 5 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क कटनी। जबलपुर के पास सिहोरा थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में देर रात एक जननी एक्सप्रेस दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई जिससे जननी में सवार गर्भवती महिला गर्भस्थ शिशु सहित तीन अन्य लोगों की मौत हो गई  । दरअसल उमरिया से पहले गर्भवती महिला कटनी आई और कटनी जिला अस्पताल से ही गर्भवती को जबलपुर रेफर कर दिया गया था। एम्बुलेंस को कटनी के युवक चला रहे थे जो कुठला थानांतर्गत निवासी थे जबकि एक महिला गर्भवती की देवरानी दमोह निवासी थीं। पुलिस के मुताबिक कटनी-जबलपुर हाईवे पर ट्रक एमपी  04 एच ई 6135 को खड़ा करने के बाद चालक कहीं चला गया था। इंदवार गांव जिला उमरिया निवासी कुछ लोग एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस एमपी 34 डी 2786 में लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार कराने ले जा रहे थे। पनागर में रुद्राक्ष फैमिली रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से एंबुलेंस की सीधी भिड़ंत हो गई। ट्रक के पिछले हिस्से में घुसी एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद इतनी तेज आवाज आई कि हाईवे पर काफी दूर तक लोग सहम गए। रेस्टोरेंट में भोजन करने बैठे ग्राहक व कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और वे दहशत में आ गए।
 भीषण सड़क हादसे में तीन लोग  गंभीर रूप से घायल हुए इन घायलों में गीता पति लालमन रावत 40, राजकुमार पिता लालमन रावत 29, रेखा बाई पति राजकुमार रावत 29 शामिल हैं जिनकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई । इसके साथ हंी गर्भवती महिला व उसके गर्भस्थ शिशु की भी अस्पताल में इलाज के दौारन मौत हो गई । मृतकों की पहचान छोटू उर्फ सिपाही लाल 22, निवासी सिरोंज कटनी, पिनया बाई 25, निवासी दमोह उमरिया, एम्बुलेंस ड्राइवर धन्नू यादव 18, निवासी कुठला कटनी के रूप में हुई है। गर्भवती महिला के पति और सास गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Created On :   28 Oct 2021 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story