प्रशासनिक टीम ने रेत का अवैध उत्खनन करते पकड़ी जेसीबी

JCB caught by administrative team illegally excavating sand
प्रशासनिक टीम ने रेत का अवैध उत्खनन करते पकड़ी जेसीबी
प्रशासनिक टीम ने रेत का अवैध उत्खनन करते पकड़ी जेसीबी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेत का अवैध उत्खनन करने वाले अभी भी सक्रिय हैं जबकि रेत निकालने का ठेका हो गया है। ऐसी ही शिकायत मिलने पर खनिज विभाग की टीम ने शहपुरा तहसील क्षेत्र में जब जाँच की तो किश्तियों से रेत निकालने वाले तो भाग निकले लेकिन पास में ही एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए जब्त किया गया। खनिज विभाग के अधिकारी एसएस बघेल ने बताया कि शहपुरा तहसील के ग्राम धरती कछार,  माल कछार, मगरमुहा और नीमखेड़ा क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। टीम के साथ पहुँचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम नीमखेड़ा स्थित घाट पर नदी के किनारे अज्ञात लोगों के द्वारा किश्तियों के माध्यम से रेत निकालने का काम किया जा रहा था।  अवैध उत्खनन करने वालों ने जैसे ही खनिज विभाग के अमले को देखा तो वे किश्तियाँ लेकर नदी के दूसरे किनारे पर भाग खड़े हुए। वहीं नीमखेड़ा घाट से 1 जेसीबी  मशीन द्वारा भी अवैध उत्खनन किया जा रहा था मौके से जेसीबी को जब्त किया गया है तथा थाना शहपुरा में खड़ा कराया गया है। टीम ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो बताया गया कि कुछ दिनों पहले से रेत खनन का कार्य इस क्षेत्र में किया जा रहा है और जेसीबी का मालिक शहपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह है। कार्यवाही में देवेन्द्र पटले खनिज निरीक्षक, अभिषेक पटले, खनिज सर्वेयर श्री आर्मो आदि की उपस्थिति रही। 
रात में ग्वारीघाट से निकाली जा रही रेत
ग्वारीघाट क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है। देर रात किश्तियों से रेत निकाली जा रही है। कोई रोक-टोक न होने से बहुत से किश्ती चलाने वाले देर रात रेत निकालते हैं और घाट के किनारे डम्प करते हैं फिर रेत की ढुलाई शुरू होती है और सुबह तक पूरी रेत उठा ली जाती है। हर रात यही सिलसिला चल रहा है। कोई अगर आपत्ति करता है तो ये विवाद करने तैयार हो जाते हैं। 
 

Created On :   6 Jun 2020 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story