नवोदय विद्यालय में जूनियर को सीनियर कर रहे थे प्रताडि़त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्राचार्य को थमाया नोटिस नवोदय विद्यालय में जूनियर को सीनियर कर रहे थे प्रताडि़त

डिजिटल डेस्क,कटनी। जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में अव्यवस्था सामने आने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्राचार्य को नोटिस दिया है। नवोदय विद्यालय की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने एसडीएम से जांच कराई थी। 24 फरवरी को औचक निरीक्षण एसडीएम ने किया। यहां पर कई तरह की कमियां मिली। जिसमें जूनियर विद्यार्थियों को सीनियर प्रताडि़त कर रहे थे। एंटी रेंगिंग सेल का भी गठन नहीं किया गया था। इसके साथ अन्य तरह की खामियां भी मिली थी।

गैर हाजिर मिले छात्र

विद्यालय में 52 छात्र अनुपस्थित थे, जिनमें से 7 छात्रों की अनुपस्थिति के संबंध में निरीक्षण दौरान कोई संतोषजनक उत्तर प्राचार्य द्वारा नहीं दिया गया। इसके अलावा निरीक्षण मे पाया गया कि कक्षा 9वीं व 10वी के छात्रों से  सीनियर छात्र गाली-गलौच के साथ मारपीट करते हैं। व्यक्तिगत कार्य  कराने हेतु मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था तथा बाउंड्रीवाल कुदवाकर अपने विविध कार्य कराने हेतु विवश किया जाता है न करने पर मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जाता है।

प्राचार्य के पास नहीं प्लान

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रदाय दिशा निर्देशों के बावजूद प्राचार्य द्वारा विद्यालय मे न तो एंटी रेंगिंग सेल का गठन किया गया था और न ही विद्यालय परिसर मे रेंगिंग को रोकने कोई प्लान तैयार किया गया था। साथ ही छात्रावास प्रांगण मे रेंगिंग रोकने संबंधी कोई पोस्टर या नंबर आदि का डिस्प्ले नहीं पाया गया था। इसके अतिरिक्त छात्रावास विंग के अंदर न तो सीसीटीव्ही कैमरे पाये गए और न ही पर्याप्त साफ-सफाई थी। शासन एवं प्रशासन के द्वारा जारी आदेशों निर्देशों का पालन न किये जाने एवं सही मॉनीटरिंग प्राचार्य द्वारा न किया जाना प्रतीत हो रहा था।

तीन दिन का दिया समय

अनुविभागीय अधिकारी कटनी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राचार्य के कृत्य को पदीय दायित्वों के विपरीत कदाचरण की श्रेणी मे पाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में आवश्यक सहपत्रों सहित उपस्थित होने तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन की समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। 
 

Created On :   7 March 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story