कटनी - 3 साल से फरार दुराचार का आरोपी बिल्डर गुजरात से गिरफ्तार

Katni - Builder accused of absconding misdemeanor for 3 years arrested from Gujarat
कटनी - 3 साल से फरार दुराचार का आरोपी बिल्डर गुजरात से गिरफ्तार
कटनी - 3 साल से फरार दुराचार का आरोपी बिल्डर गुजरात से गिरफ्तार

जबलपुर के बिल्डर ने पठरा के जंगल में सितंबर 2018 में किया था दुष्कर्म
डिजिटल डेस्क  कटनी
। जिले के बड़वारा क्षेत्र में कार में लिफ्ट देकर युवती से दुराचार के तीन साल पुराने मामले में पुलिस ने आरोपी जबलपुर के बिल्डर संजय बसानी को वड़ोदरा (गुजरात) से गिरफ्तार किया। बुधवार को आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला सितम्बर 2018 का है। थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया, जबलपुर निवासी युवती (23) देवी दर्शन करने के लिए मैहर गई थी। वह वापस जबलपुर जाने के लिए बस की प्रतीक्षा में खड़ी थी। उसी दौरान जबलपुर के विजय नगर निवासी बिल्डर संजय बसानी अपनी कार से गुजरा, जिसने युवती को जबलपुर तक के लिए लिफ्ट दिया। युवती बिल्डर को पहले से पहचानती थी, जिसके कारण वह उसके साथ कार में बैठ गई। इसके बाद आरोपी उसे बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा गांव के समीप जंगल में लेकर गया, जहां युवती को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर बड़वारा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। तब से आरोपी बिल्डर फरार था। पिछले दिनों साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन गुजरात में मिली, जिस पर पुलिस टीम को गुजरात भेजा गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। 
 

Created On :   25 March 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story