कटनी: डबल करने के सपने दिखाकर पैसे कराये जमा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कटनी: डबल करने के सपने दिखाकर पैसे कराये जमा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी नागरिकों से पैसा इकट्टा कर ज्यादा रकम वापस करने और समय पर निर्धारित रकम संबंधित को वापस नहीं करने के प्रकरणों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने इस तरह के प्रकरणों पर संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर इस कार्य में संलिप्त कंपनियों व व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिये भी निर्देशित किया है। इसी तरह के एक प्रकरण में गुरुवार को कोतवाली थाने में कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड शाखा कटी के मैनेजर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला के निर्देशन में 21 जनवरी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार मिश्रा ने प्रार्थी सुनील कुमार चक्रवर्ती की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। ग्राम गुलवारा निवासी प्रार्थी सुनील कुमार चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में बताया कि जून 2014 में कंपनी में उसने अपनी मेहनत से जमा की गई पूंजी 30 हजार रुपये निवेश किये थे। जिसे कंपनी द्वारा 6 वर्षों में दो गुना राशि 60 हजार रुपये एफडी होना बताकर जमा कराया गया था। अप्रैल 2020 में परिपक्वता अवधि पूण्र होने पर कंपनी द्वारा निवेशक का पैसा वापस नहीं किया गया। जिस पर गर्ग चौराहा के पास संचालित कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड शाखा कटनी के मैनेजर ओपी सोनी, नितिन राजे के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 34 एवं मध्यप्रदेश निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Created On :   22 Jan 2021 9:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story