- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जीसीएफ में फिर तेंदुए की वापसी,...
जीसीएफ में फिर तेंदुए की वापसी, वाइल्ड बोर का किया शिकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीसीएफ न्यू कॉलोनी क्षेत्र में पिछले माह आतंक दहशत फैलाने के बाद तेंदुआ कुछ दिनों से गायब रहा। बुधवार की शाम उसकी फिर से क्षेत्र में वापसी हुई और आते ही उसने एक वाइल्ड बोर का शिकार किया। रहवासी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक के बाद फैक्ट्री सुरक्षा विभाग और वन विभाग की टीम फिर से सक्रिय हो गई है। वहीं क्षेत्र में फिर से डर का माहौल नजर आ रहा है।
ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व न्यू कॉलोनी क्षेत्र में जंगल जाने के रास्ते तेंदुए ने एक चरवाहे पर हमला किया था और बकरी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया। उसके बाद से लगातार जीसीएफ क्षेत्र में तेंदुए की फैमिली डेरा जमाए हुए थी। करीब एक पखवाड़े पहले तेंदुए की फैमिली इस जगह को छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही थी कि इसी बीच बुधवार की शाम न्यू कॉलोनी सेक्टर वन में क्वार्टर नंबर-520 के रहवासियों ने क्वार्टर के पीछे तेंदुए को देखा, जिसके बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई। तेंदुए की वापसी की खबर पाकर फैक्ट्री सुरक्षा विभाग द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। देर रात तक फैक्ट्री सुरक्षा विभाग व वन अमला संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर तेंदुए के मूवमेंट का पता लगाने में जुटे रहे।
Created On :   2 March 2022 11:24 PM IST