नहीं दिखा तेंदुआ, दहशत का माहौल बरकरार

Leopard did not show, panic atmosphere persists
नहीं दिखा तेंदुआ, दहशत का माहौल बरकरार
नहीं दिखा तेंदुआ, दहशत का माहौल बरकरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एमपीईबी नया गाँव में िपछले पंद्रह िदनों से नजर आ रहा तेंदुआ बुधवार को नजर नहीं आया, लेकिन उसकी दहशत का माहौल लोगों में बरकरार है। कान्हा की टीम के साथ वन्य प्राणी रेस्क्यू टीम ने िदन भर ठाकुरताल की पहाडिय़ों और संभावित जगहों पर गश्त लगाई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सूत्रों के अनुसार तेंदुए को पकडऩे के िलए चल रहे रेस्क्यू को लेकर तकनीकी रूप से कई िदक्कतें हैं, ऐसे में यहाँ के रहवासियों में भी आपसी मतभेद सामने आ रहे हैं। पिंजरे में चारा (जानवर) रखने पर कई लोगों ने आपत्ति दिखाई, क्योंकि रात भर जानवर के रोने से आसपास रहने वाले परेशान हैं, इसके अलावा वन्य प्राणी अधिनियम की शर्तों के तहत जंगली इलाके में चारा लगा िपंजरा न लगा पाना वन िवभाग की परेशानी का कारण बना हुआ है, क्योंिक जवान नर और मादा तेंदुए तो िपंजरे में फँस सकते हैं, लेकिन इससे उनके शावकों की जान को खतरा हो सकता है, लिहाजा पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू किया जा रहा है।
 

Created On :   26 Dec 2019 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story