शिव मंदिर परिसर में नजर आए तेंदुए के पगमार्क

Leopards pugmarks seen in Shiva temple premises
शिव मंदिर परिसर में नजर आए तेंदुए के पगमार्क
दहशत शिव मंदिर परिसर में नजर आए तेंदुए के पगमार्क

डिजिटल डेस्क, खातिया (गोंदिया). तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम खातिया में 11 मार्च को दोपहर के समय अपने मवेशी चराने गए गांव के कुछ किसानों को शिव मंदिर वन परिसर में तेंदुआ दिखाई पड़ा। इस बात की खबर गांव में फैलते ही संपूर्ण परिसर में ग्रामीण दहशत में आ गए। जबकि कुछ लोग तेंदुआ दिखाई पड़ने की बात को अफवाह भी मान रहे थे। इसी बीच इस खबर की सूचना मिलने पर गोंदिया के वनपरिक्षेत्राधिकारी आकांक्षा भालेकर के निर्देश पर 13 मार्च को आरआरटी वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने खातिया पहुंचकर शिव मंदिर वन परिसर क्षेत्र मंे जाकर जांच पडताल की। जांच के दौरान क्षेत्र में उन्हें शिकार किए गए एक जंगली सुअर का शव दिखाई पड़ा एवं परिसर में कुछ पग मार्क भी मिले। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति हो सकती है। वन विभाग की टीम से पुछे जाने पर उन्होंने भी परिसर मंे मिले पंजे के निशानों को तेंदुआ का होने की बात कही। ग्राम पंचायत प्रशासन नेे फिलहाल नागरिकों से सावधानी के तौर पर शाम के समय अकेले शिव मंदिर वन परिसर क्षेत्र में न जाने का आव्हान किया है साथ ही तेंदुआ दिखाई पड़ने की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रशासन एवं वन विभाग को देने को कहा है। जांच पड़ताल के दौरान वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ ग्राम के सरपंच ललित अर्जुन तावाडे, ग्राम पंचायत सदस्य विजय बागडे, विजेंद्र मेश्राम, विमुस के अध्यक्ष सुनिल शंेडे, पुलिस पटेल विनायक राखडे एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। 

तीन-चार दिनांे तक वन परिसर में न जाएं

ललित तावाडे, सरपंच, ग्राम पंचायत खातिया के मुताबिक शिव मंदिर वन परिसर में तेंदुए की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए ग्राम के नागरिकों से निवेदन है कि वे अगले तीन-चार दिनों तक उस क्षेत्र में न जाए और यदि अत्यंत आवश्यक हुआ तो समूह मंे जाए ताकि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में सुरक्षित बचा जा सके। 


 

Created On :   14 March 2023 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story