- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- बड़वानी: अमानक उर्वरक रिपोर्ट...
बड़वानी: अमानक उर्वरक रिपोर्ट प्राप्त होने पर तीन संस्थानों के लायसेंस हुये निरस्त
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। उपसंचालक कृषि श्री केएस खपेडिया ने जिले की तीन उर्वरक दुकानों से लिये गये खाद्य सेम्पल की जांच रिपोर्ट अमानक आने पर संबंधित दुकानों के उर्वरक लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिये है। इसी प्रकार उन्होने बीज के सेम्पल की प्रयोगशाला रिपोर्ट अमानक प्राप्त होने पर संबधित लॉट के बीज का विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन को प्रतिबंधित किया है। इन दुकानों का हुआ लायसेंस निलम्बित उर्वरक के सेम्पल रिपोर्ट प्रयोगशाला से अमानक आने पर मेसर्स विशाल कृषि सेवा केन्द्र पाटी, मेसर्स कृष्णा कृषि सेवा केन्द्र मण्डवाड़ा, मेसर्स राघव सीड्स एण्ड बायो अंजड़ के उर्वरक लायसेंस निलम्बित किये गये है। जबकि प्रयोगशाला से बीज सेम्पल की रिपोर्ट अमानक प्राप्त होने पर मेसर्स बालाजी एग्रो एजेंसी खेतिया का सिंजेटा इण्डिया लिमिटेड पूणे का मक्का बीज लॉट नम्बर 15813783 को, मेसर्स खेती किसानी कृषि सेवा केन्द्र ठीकरी का सिंजेटा इण्डिया लिमिटेड पूणे का मक्का बीज लॉट नम्बर 15840988 को, मेसर्स स्वामी कृपा कृषि सेवा केन्द्र खेतिया का सिंजेटा इण्डिया लिमिटेड पूणे का मक्का बीज लॉट नम्बर 15892796 का संग्रह, परिवहन एवं विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है।
Created On :   23 July 2020 6:38 PM IST