- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेड़ के नीचे खड़ा था शराब तस्कर...
पेड़ के नीचे खड़ा था शराब तस्कर -बोरियों में भरी 3 सौ पाव अवैध शराब जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दमोहनाका स्थित पेट्रोल पंप के पास पेड़ के नीचे खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे शराब तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से बोरियों में भरी 3 सौ पाव अवैध शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार कोतवाली पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दमोहनाका जैन पेट्रोल पम्प के पीछे खाली पड़े मैदान में पीपल के पेड़ के नीचे आकाश ठाकुर नाम का व्यक्ति अधिक मात्रा में अवैध शराब लेकर बेचने के लिये खड़ा हुआ है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की, इसकी भनक लगते ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगा, जिसे पीछा करके पकड़ लिया गया। पुलिस ने शराब तस्कर आकाश ठाकुर निवासी बधैया मोहल्ला से अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत उस पर मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने बधैया मोहल्ला निवासी धर्मपाल ठाकुर से शराब खरीदना बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   4 Aug 2020 3:59 PM IST