क्लब में पिलाई जा रही थी शराब, आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा, परिसर सील

क्लब में पिलाई जा रही थी शराब, आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा, परिसर सील


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिना किसी परमीशन के नौदराब्रिज क्षेत्र में स्थित जबलपुर क्लब में शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने रविवार की रात छापामार कार्रवाई की जहाँ बाकायदा शराब पीते लोग और शराब की बोतलें मिलीं जिसके बाद टीम ने कमरों के साथ ही पूरा परिसर सील कर दिया।
आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि जबलपुर क्लब में शराब परोसे जाने की िशकायतें मिल रही थीं। िशकायत के आधार पर वारंट लेकर टीम के साथ जाँच की गई। क्लब में जाँच के दौरान 3 शराब की भरी बोतलें मिलीं, जबकि 7 बोतल खुली मिलीं जिनमें शराब किसी में आधी तो किसी में 2 सौ एमएल थीं जिन्हें जब्त किया गया। जाँच में दो कमरों में कुछ लोग टेबल पर बैठकर शराब पीते भी मिले। क्लब के पदाधिकारी से जब शराब पिलाने के संबंध में लाइसेंस पूछा गया तो किसी प्रकार के कोई कागज उनके पास नहीं मिले जिसके बाद आबकारी एक्ट का उल्लंघन और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने का प्रकरण दर्ज करते हुए पूरे परिसर को सील कर दिया। प्रकरण न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस दौरान राजेश चौधरी, रामजी पांडे, जीडी लाहोरिया, श्वेता िसंह तिवारी, रविशंकर मरावी आदि मौजूद रहे।

 

Created On :   11 July 2021 5:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story