5 सौ नए गुंडों की सूची बनी, एक सैकड़ा अपराधियों की निगरानी शुरू

List of 500 new goons made, one hundred criminals started monitoring
5 सौ नए गुंडों की सूची बनी, एक सैकड़ा अपराधियों की निगरानी शुरू
5 सौ नए गुंडों की सूची बनी, एक सैकड़ा अपराधियों की निगरानी शुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में एकाएक चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं के बाद अब जिले में नये सिरे से गुंडों की बनाई गई सूची में अब तक 5 सौ नये गुंडे शामिल हो गए हैं जिनके द्वारा चाकूबाजी, मारपीट, चोरी, लूट  जैसे अपराध दर्ज हैं। यही नहीं इस लिस्ट में ऐसे बदमाशों की निगरानी भी खोल दी गई है जो कि हाल ही में अपराध करते पाये गए हैं। नये बदमाशों की सूची बनने के बाद से उम्मीद की जा रही है कि अब अपराधों में कमी आयेगी। चाकूबाजी के मामलों में भी जहाँ दो या दो से अधिक घटनाएँ होंगी, वहाँ पर अलग से गश्त की व्यवस्था की जायेगी। इस मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी दी है कि शहर के सभी थानों में ऐसे लोगों को बाउंड ओवर की कारवाई की जा रही है जिनका आपस में झगड़ा है या फिर झगड़ा होने की संभावना है। इस अभियान के तहत ही गोहलपुर में एक शिविर लगाया गया और उसमें एक सैकड़ा से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया। इनमें से अधिकांश को बाउंड ओवर कराया गया। चिटफंड एवं भू-माफिया के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।
रांझी में 89 बाउंड ओवर 
रांझी में एएसपी अगम जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी आरके मालवीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त शिविर लगाया गया। रांझी  में गुंडों एवं बदमाशों के खिलाफ शिविर लगाया गया और 89 लोगों को बाउंड ओवर कराया गया है। इसके अलावा आदतन अपराधियों पर धारा 110 की कार्रवाई की गई। इस शिविर में भू-माफिया एवं चिटफंड कम्पनी चलाने वालों की भी जानकारी ली गई।
 

Created On :   24 July 2020 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story