- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टिड्डी दल ने दो तरफ से बोला हमला...
टिड्डी दल ने दो तरफ से बोला हमला किसान परेशान, सतर्क हुआ अमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । टिड्डी दल का खौफ इस समय किसानों में बना हुआ है, जबलपुर जिले में टिड््डी दल के आने के कोई संकेत नहीं थे, लेकिन गुरुवार की शाम को अचानक से दो तरफ से हमला बोल दिया। जैसे ही खबर मिली कृषि विभाग के साथ ही राजस्व, पुलिस का अमला सतर्क हो गया और टीमों को मौके के लिये रवाना किया गया। अभी तक तो टिड्डियों ने फसलों को नुकसान नहीं पहुँचाया है, लेकिन दोनों दलों ने जंगल में डेरा डाल दिया है। कृषि विभाग के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी तरह सतर्क हैं और नजर रखे हुए हैं। विभाग का कहना है कि सुबह-सुबह गाँव वालों के साथ मिलकर टिड्डियों को भगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। टिड्डियों के एक दल ने दमोह की तरफ से जिले में प्रवेश किया और कटंगी-मझौली क्षेत्र में पहुँचा। इसी तरह दूसरा दल कटनी से वापस सिहोरा की तरफ आया है जिससे किसानों के साथ ही अधिकारी भी परेशान हो गये हैं। हालाँकि अधिकारी यह जरूर कह रहे हैं कि टिड्डियों के दल आकार में छोटे हैं, लेकिन फसलों को नुकसान पहुँचा सकते हैं, इसलिये वे इन्हें भगाने तैयार हैं। टिड्डियों का एक दल फिलहाल मझौली के दिनारी खम्हरिया क्षेत्र में ठहरा है तो दूसरा दल चरगवाँ के कूडऩदेही के जंगलों में रुका है। टिड्डियों का दल सुबह-सुबह हमला बोल सकता है, इसलिये अधिकारियों ने आसपास के गाँवों में ही डेरा डाल दिया है।
मूँग फसल को पहुँचाया नुकसान
कैमोरी गाँव के मोटू यादव ने बताया कि टिड्डियों के आने की सूचना मिलने पर वह ट्रैक्टर लेकर खेत में घुस गया कि ट्रैक्टर की आवाज से शायद ये भाग जायेंगे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ उल्टा उसकी मूँग की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। इसी तरह एक-दो किसानों ने भी नुकसान की बात कही है। फायर ब्रिगेड और डीजे बुला लिया है
Created On :   12 Jun 2020 2:36 PM IST